रायगढ़। विनय सिंघल का बहुत ही कम उम्र में अकस्मात हृदयाघात से निधन हो गया है, वे विगत कई सालों से रायगढ़ में रहकर पेपर छापने का काम करते थे। स्व. सिंंघल की मौत से प्रेस जगत को काफी अघात पहुंचा है। उनका अंतिम संस्कार उनके गृह जिले बरेली यूपी में होगा।



