रायगढ़। जिला में पुलिस बाहरी राज्यों से आए लोगों की जांच कर रही है। जहां कल धरमजयगढ़ में पुलिस ने 12 संदिग्ध लोगों पर माइनर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इसके अलावा काफी संख्या में लोग यहां पश्चिम बंगाल से आकर रह रहे हैं। जिसकी भी जांच में पुलिस जुट गई है।
कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद से पुलिस पूरे जिले भर में बांग्लादेशियों और दूसरे राज्यों से आए लोगों की जांच करने में जुटी हुई है। धरमजगयढ़ क्षेत्र के अलग-अलग मोहल्लों में बंगाल की ओर से आकर रहने वाले लोग बसे हुए हैं। हालांकि, इन्हें काफी साल हो गया है, लेकिन पुलिस ने जांच की, तो कुछ संदिग्ध लोग भी मिले। जहां 28 लोगों को थाना लाया गया, जिसमें से 12 ऐसे लोग मिले, जो पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और धरमजयगढ़ क्षेत्र में काम करने के लिए आकर रह रहे हैं। जो थाना में बिना सूचना दिए ही यहां रह रहे थे। ऐसे में 12 लोगों के खिलाफ पुलिस ने धारा 128 के प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर आगे की जांच में जुट गई है।
इन मोहल्लों में पुलिस पहुंची
धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस दूसरे राज्यों से आए लोगों की जांच कर रही है। जहां कल धरमजयगढ़ कॉलोनी, बायसी, सागरपुर और वार्ड नंबर 6 में पहुंची, यहां लंबे समय से दूसरे राज्यों से आए लोग रह रहे थे। इसमें अधिकांश लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले मिले।
पुलिस पूछताछ कर रही है
धरमजयगढ़ थाना प्रभारी कमला पुसाम ने बताया कि पुलिस लगातार जांच कर रही है और कल 12 संदिग्ध लोगों के खिलाफ धारा 128 के तहत कार्रवाई की गई है। बांग्लादेशी अभी कोई नहीं मिला है, लेकिन पश्चिम बंगाल की ओर से आकर रहने वाले मिले हैं। सभी से पूछताछ की जा रही है।
बांग्लादेशियों के संदेह पर 12 लोगों पर हुई कार्रवाई
पश्चिम बंगाल के रहने वाले कई मिले
