सारंगढ़। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरायपाली के अर्जुंडा धाम में स्थित श्री श्याम मंदिर में श्रद्धा व भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। सुबह से ही बाबा श्याम के पीतांबरी स्वरूप के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की लंबी कतारे मंदिर परिसर में लगी रही। विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे भक्तों ने पूरे वर्ष बाबा द्वारा धारण किए गए पीले वस्त्र को बाबा का खजाना मानते हुए श्रद्धा पूर्वक ग्रहण कियें शाम 6 बजे सरायपाली दुर्गा मंदिर से सूरजगढ़ ( राजस्थान ) से आए निशान यात्री महेंद्र सैनी के साथ निशान यात्रा में जन आस्था उमड़ पड़ा। इस विशेष पर्व पर बाबा श्याम पीले फूलों से भव्य रूप से सजे हुए थे,पूरा परिसर इत्र वर्षा से, भजन, कीर्तन और जयकारों से मंदिर भक्ति मय बना रहा। मंदिर के पुजारी ने विधि विधान से बाबा श्याम को स्नान करा, चंदन का लेप लगा, भव्य पितांबरी श्रृंगार कराया। महाराज जी ने बताया कि – इस दिन बाबा की शीश का पंचामृत से अभिषेक किया जाता है।बसंत पंचमी आस्था का वह महापर्व है, जहां बाबा श्याम के मनोहारी पीले स्वरूप के दर्शन के लिए श्रद्धालु पूरे वर्ष इस दिन की प्रतीक्षा करते हैं। कार्यक्रम के दौरान मंदिर समिति के द्वारा भोजन की विशेष व्यवस्था करवायी गई थी।



