जशपुरनगर। जिले में पुलिस ने बाइक गिरोह का पर्दाफाश कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कुल पांच मोटरसाइकिलें जब्त की गई हैं, जिनमें चार चोरी की और एक घटना में इस्तेमाल की गई थी। आरोपियों ने चोरी की मोटरसाइकिलें बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। यह मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र का है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी अमित कुजूर उम्र 27 साल निवासी दिवानपुर घुलामा थाना पत्थलगांव ने 12 जनवरी को थाना में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की 10 जनवरी को यह अपनी मोटर सायकल क्र. सी.जी. 14 एम.एम. 1203 में फुलेता साप्ताहिक बाजार गया था, मोटर सायकल को अम्बिकापुर जाने वाली रोड़ किनारे खड़ी कर बाजार करने गया था वापस आया तो इसकी मोटर सायकल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में धारा 303 (2) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर सूचना पर ज्ञात हुआ कि उक्त चोरी किये हुये मोटर सायकल क्र. सी.जी. 14 एम.एम. 1203 को बेचने के लिए राजेश पावले अपने साथी राकेश सिंह पावले एवं अजय कुमार पावले के साथ ग्राहक तलाश कर रहे थे जो पुलिस टीम को देख छिपने लगे जिसे हमराह स्टॉप के घेराबंदी कर पकड़े और बारीकी पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया। अभियुक्त राजेश पावले के पेश करने पर चोरी किया हुआ मोटर सायकल क्र. सी.जी. 14 एम.एम. 1203 एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल पल्सर को 13 जनवरी को जप्त किया गया। अभियुक्त राकेश सिंह पावले अपने तीनों साथी के द्वारा पूर्व में चोरी किये एक हिरो एचएफ डिलक्स, एक पैषन प्रो मोटर सायकल को जंगल में छुपाकर रखे थे उनकी निशानदेही पर 13 जनवरी को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। अभियुक्त अजय कुमार पावले पिता रामबिलास पावले के निशानदेही पर एक प्लेटिना मोटर सायकल को जंगल में छुपाकर रखा था जिसके निशानदेही पर 13 जनवरी को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। उक्त तीनो अभियुक्तगण के विरुद्ध अपराध सबुत पाये जाने से 13 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक विनीत पाण्डेय, उ.नि. कृपादान लकड़ा, स.उ.नि. लेखन साहू, आर. 558 तुलसी दास रात्रे, आर. 568 राजेन्द्र रात्रे, आर. 667 देवसिंह, आर. 482 अनिल केरकेट्टा। एसएसपी शषि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि थाना पत्थलगांव पुलिस द्वारा चोरी के इस प्रकरण में प्रार्थी की चोरी हुई मोटर साइकिल के साथ-साथ अन्य 03 चोरी की मोटर साइकिलें भी जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है, उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस टीम को नकद इनाम से पुरस्कृत किया गया है।
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों से चोरी किया हुआ 3 मोटरसायकल सहित कुल पांच बाईक जप्त



