जशपुरनगर। जिले के पत्थलगांव में दूल्हे ने अनोखा विवाह निमंत्रण पत्र छपवाया जो चर्चा का विषय बन गया है।दरअसल पालीडीह गांव निवासी एक आदिवासी दूल्हे ने खुद की शादी का कार्ड छत्तीसगढ़ी भाषा में छपवाया है और उसमें आगामी 7 मई को होने वाले चुनाव में मतदान करने की भी अपील की है। लोग कर रहे तारीफ़- जशपुर जिले के एक छोटे से गांव पालीडीह में रहने वाले आदिवासी युवक विमल सिदार ने अपनी शादी का कार्ड बेहद ही अलग अंदाज में छपवाया है। उसमें लिखे गए सारे शब्द छत्तीसगढ़ी भाषा के हैं। इस कार्ड को पढऩे के बाद लोग इस युवक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। मतदान जागरूकता- युवक ने इस विवाह कार्ड के जरिए एक जागरूक मतदाता होने के साथ ही अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का परिचय दिया है। छत्तीसगढ़ में 7 मई को तीसरे चरण का चुनाव होना है।लिहाजा युवक ने निमंत्रण पत्र के जरिए अधिक से अधिक संख्या में पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान करने की भी अपील की है। छत्तीसगढ़ी भाषा को बढ़ावा- लोगों का कहना है कि, एक ओर जहां आज लोग आधुनिकता की होड़ में अपनी संस्कृति और स्थानीय भाषा भूलने लगे हैं और अमूमन निमंत्रण कार्ड पर अंग्रेजी या हिंदी भाषा का प्रयोग करते हैं। वहीं एक छोटे से गांव के निवासी इस युवक ने अपनी स्थानीय छत्तीसगढ़ी भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शादी कार्ड में छत्तीसगढ़ी भाषा का प्रयोग किया है।