जशपुरनगर। जिले में ऑपरेशन आघात के तहत् पत्थलगांव थाना क्षेत्र से आरोपी को स्कूटी में कैप्सूल को छिप कर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश करते पुलिस ने धर दबौचा है, आरोपी से प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल भी बरामद किया है। आरोपीयों के कब्जे से 30 पत्ता में 720 नग प्रतिबंधित कैप्सूल व एक स्कूटी को जप्त कर आरोपियों को जेल भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकााी अनुसार 6 अक्टूबर को थाना पत्थलगांव पुलिस को मुखबीर से पुख़्ता सूचना मिली थी कि थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत,बिलाई टांगर टोली निवासी राशिद अली व प्रेमनगर निवासी लक्की अंसारी एक सफेद कलर की एक्टिवा स्कूटी क्रमांक सीजी-13 एएस-4048 में हैं, व अपने पास काफी संख्या में प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल को रखे हैं, व तिलडेगा चौक पत्थलगांव के पास बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं।
जिस पर थाना पत्थलगांव पुलिस के द्वारा सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर तत्काल पुलिस टीम के साथ रवाना होकर,मुखबिर के बताए स्थान तिलडेगा चौक के पास जाकर देखा तो पाया कि वहां दो संदिग्ध व्यक्ति, सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी क्रमांक सीजी-13 एएस-4048 के पास खड़े थे, जो कि पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें कि पुलिस के द्वारा पीछा कर, घेराबंदी करते हुए धर दबौचा गया, पूछताछ पर दोनों संदिग्धों ने अपना नाम राशिद अली उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम बिलाई टांगर थाना पत्थलगांव व लक्की अंसारी उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम प्रेम नगर, थाना पत्थलगांव जिला जशपुर का रहने वाला बताया, पुलिस ने जब उनकी व स्कूटी की तलाशी ली तो, पुलिस को स्कूटी की डिक्की में प्लास्टिक की थैली में बांधकर रखा हुआ, 30 पत्ता में 720 नग प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल मिला, जिस पर पुलिस के द्वारा दोनों संदेही राशिद अली व लक्की अंसारी से उक्त कैप्सूल को रखने व बिक्री करने के संबंध में वैध दस्तावेजों की मांग करने पर उनके द्वारा कोई वैध दस्तावेज नहीं दिया जा सका, जिस पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया गया व कैप्सूल का औषधि निरीक्षक से परीक्षण कराया गया, जिनके द्वारा परीक्षण रिपोर्ट में उक्त कैप्सूल को प्रतिबंधित व नशीली बताने पर, पुलिस के द्वारा सभी 30 पत्ता में 720 नग कैप्सूल को जप्त कर लिया गया व साथ ही आरोपियों के द्वारा घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की एक्टिवा स्कूटी क्रमांक सीजी-13 एएस- 4048 को भी पुलिस ने जप्त कर लिया गया है। जप्त प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 10 हजार रुपए है। पुलिस की पूछताछ पर आरोपीयों के द्वारा अपराध स्वीकार करने व पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले की कार्यवाही व आरोपीयों की प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल सहित गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, उप निरीक्षक कृपा दान लकड़ा, आरक्षक राजेंद्र रात्रे, आलोक मिंज व वीरेंद्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन आघात के तहत् नशे के खिलाफ जशपुर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है, पत्थलगांव क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल के साथ दो आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। नशे के कारोबार में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा। ऑपरेशन आघात जारी रहेगा।
प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
