NavinKadamNavinKadamNavinKadam
  • HOME
  • छत्तीसगढ़
    • रायगढ़
      • खरसिया
      • पुसौर
      • धरमजयगढ़
    • सारंगढ़
      • बरमकेला
      • बिलाईगढ़
      • भटगांव
    • शक्ति
    • जांजगीर चांपा
    • बिलासपुर
  • क्राइम
  • आम मुद्दे
  • टेक्नोलॉजी
  • देश-विदेश
  • राजनीति
  • व्यवसाय
  • Uncategorized
Reading: अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा की इकाई डभरा के 15 वे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
Share
Font ResizerAa
NavinKadamNavinKadam
Font ResizerAa
  • HOME
  • छत्तीसगढ़
  • क्राइम
  • आम मुद्दे
  • टेक्नोलॉजी
  • देश-विदेश
  • राजनीति
  • व्यवसाय
  • Uncategorized
  • HOME
  • छत्तीसगढ़
    • रायगढ़
    • सारंगढ़
    • शक्ति
    • जांजगीर चांपा
    • बिलासपुर
  • क्राइम
  • आम मुद्दे
  • टेक्नोलॉजी
  • देश-विदेश
  • राजनीति
  • व्यवसाय
  • Uncategorized
Follow US
  • Advertise
© 2022 Navin Kadam News Network. . All Rights Reserved.
NavinKadam > रायगढ़ > अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा की इकाई डभरा के 15 वे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
रायगढ़

अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा की इकाई डभरा के 15 वे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

स्वास्थ्य शिविर में 5676 मरीज लाभान्वित, निरंतर जुटी रही चार दर्जन विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम, दवाओ का भी नि:शुल्क वितरण, शिविर में 135 एक्स रे 86 ईसीजी और 38 बोन डेंटिसी सहित 521 मरीज पैथोलॉजी से लाभान्वित

lochan Gupta
Last updated: January 13, 2026 12:53 am
By lochan Gupta January 13, 2026
Share
12 Min Read

रायगढ़। पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम जी द्वारा स्थापित अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा, की इकाई अघोर आश्रम-घोघरी रोड डभरा जिला सक्ती में 11 जनवरी रविवार को 15 वें नि:शुल्क विशाल मेगा स्वास्थ्य शिविर में 5676 मरीज लाभान्वित हुए। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ट्रस्ट की निजी जमीन पर लगभग चालीस हजार फूट निर्मित व्यवस्थित पंडाल में किया गया। अघोर संत बाबा प्रियदर्शी राम के निर्देशन में ट्रस्ट से जुड़ी विभिन्न शाखाओं में मानव जीवन की मूल भूत आवश्यकता शिक्षा एवं चिकित्सा नि:शुल्क मुहैया कराई जाती है ताकि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली साधन विहीन जनता को इसका विशेष लाभ मिल सके। इस क्रम में बनोरा की इकाई डभरा में पिछले 14 वर्षों से निरंतर मानव सेवी गतिविधियों के तहत विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। डभरा के इस शिविर मे चार जिलों के 100 से अधिक गांवों से आए 5676 महिला, पुरुष व बच्चों ने अपना पंजीयन कतार बद्ध होकर कराया। जिसमें 2030 महिलाएं 2212 पुरुष 1434 बच्चों को इलाज के साथ नि:शुल्क दवाएं वितरित की गई। महाप्रभु अघोरेश्वर के तेलचित्र पर पुष्प अर्पित कर विधिवत पूजा अर्चना की गई इसके बाद प्रात: 9 बजे से एक दर्जन लोगों ने शिविर में आए मरीजों को शाम 3 बजे तक पंजीकृत किया।शिविर में एक ऐसी टीम भी मौजूद रही जो पंजीकृत मरीजों को पंडाल में अलग अलग कक्ष में मौजूद संबंधित रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक के संबंध में जानकारी देती रही। मरीजों की सुविधा हेतु अलग अलग चिकित्सकों हेतु दो दर्जन कक्ष बनाए गए यहां पर आश्रम के वालेंटियर मरीजों को आवश्यक जानकारी देकर कतार बद्ध कर रहे ताकि उन्हें इलाज की सुविधा का लाभ मिल सके। शिविर में रायगढ़, सक्ती, और जांजगीर-चांपा, सारंगढ़ जिले एवं प्रयागराज तथा कटक के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने शाम 5.38 बजे तक मरीजों का इलाज किया। इलाज के दौरान चिकित्सको द्वारा मरीजों को ब्लड प्रेशर शुगर सहित रक्त ई सी जी एक्सरे जांच की सलाह देने पर यह सुविधा भी नि:शुल्क मुहैया कराई जा रही थी। पैथोलोजी रिपोर्ट देखने के बाद चिकित्सको द्वारा आवश्यक दवाईया लिखे जाने के बाद मरीजों ने कतारबद्ध होकर नि:शुल्क दवाएं हासिल की।
बनोरा की विभिन्न शाखाओं में चलने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की जानकारी
अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा की शाखाओं के तहत बनोरा आश्रम के हर सप्ताह बुधवार को होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर के अलावा माह में एक बार नेत्र शिविर एक बार हाइड्रोसिल ऑपरेशन शिविर साथ ही बनोरा आश्रम में साल में एक बार माह फरवरी में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होता है इसके अलावा दमा मधुमेह मिर्गी संबंधी लाइलाज बीमारियों की दवा भी चिकित्सक की सलाह पर दी जाती है। मुख्य शाखा की इकाई डभरा आश्रम में हर सोमवार को होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन होता है वही इस शाखा में वर्ष के जनवरी माह में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है।मुख्य शाखा की इकाई अंबिकापुर आश्रम में हर सोमवार को एलोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन होता है। इसी तरह जिगना आश्रम में हर शुक्रवार को होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर के आयोजन के अलावा प्रत्येक माह में 3 बार नेत्र शिविर का आयोजन होता है। आदर आश्रम में भी विशाल स्वास्थ्य शिविर प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है। शिविर के आयोजन के पूर्व संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया जाता है। विशेषज्ञ चिकित्सक स्वेच्छा से शिविरों में अपना योगदान देते है।शिविरो में मरीजों की जांच के बाद आवश्यक दवाइयों का वितरण भी नि:शुल्क किया जाता है। स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के लिए ये शिविर ग्रामीण जनो के लिए वरदान साबित हो रहे है।
मैराथन शिविर में चाक चौबंध रही व्यवस्था
आश्रम से जुड़े सैकड़ों अनुयाई,श्रद्धालु स्वयंमेव ही सुबह से शाम तक शिविर में अपनी सेवाएं देने मौजूद रहे। सैकड़ों की संख्या में मौजूद अनुयाइयों, श्रद्धालुओं ने अपने मध्य कार्य विभाजन करते हुए गांव से आए मरीजों का पंजीयन किया। पंजीकृत मरीजों की संबंधित रोगों के चिकित्सकों के कक्ष तक पहुंचाने से लेकर नि:शुल्क दवा वितरण में मदद करने का ईश्वरीय कार्य किया। पंडाल में हर बीमारी के मरीजों के लिए अलग अलग चिकित्सक मौजूद रहे। महिला और पुरुषों के लिए पृथक कतार के साथ दिव्यांगजनों और बुजुर्गों के पंजीयन एवं दवा वितरण हेतु पृथक कतार बनाई गई ताकि भीड़ में बुजुर्गो दिव्यांगजनों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नही करना पड़े। पंजीयन एवं दवा हासिल करते हेतु कतार बद्ध मरीजों को तेज धूप से बचाने के लिए टैंट की समुचित व्यवस्था की गई। छग मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव एशोसियेशन की रायगढ़ एवं बिलासपुर इकाई से जुड़े सदस्यों टीम ने नि:शुल्क दवा वितरण की कमान संभाली साथ ही केमिस्ट एसोसियेशन रायगढ़ के सदस्यो ने भी दवा का वितरण किया। शिविर में आने वाले मरीजों के लिए पेय जल एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था की गई थी। रोड के बाहर यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के लिए पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई ताकि आम जनमानस को किसी प्रकार की असुविधा का समाना ना करना पड़े।
शिविर में मौजूद पैथोलॉजी सेवाएं
शिविर में रायगढ़ से सिटी पैथोलैब खरसिया से धनवन्तरी पैथोलैब खरसिया,डभरा से श्री पैथालेब द्वारा जरूरतमंद मरीजों की पैथोलोजी जांच भी की गई।521 मरीजों को पैथोंलैब जांच की सुविधा का लाभ मिला। वही श्री बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल, हेल्थ जोन डाई बीटीज क्लिनिक द्वारा मुहैया ई सी जी सुविधा के जरिए 86 मरीजों को लाभ मिला। ओवर सीज मेडिकेयर उपलब्ध बोन डेंसिटी टेस्ट के जरिए 38 मरीजों को लाभ मिला। 37 गढ़ हॉस्पिटल रायगढ़ द्वारा स्पायरोमेट्री जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई।
चर्म रोग के मरीजों को इलाज के साथ दी गई दवा
शिविर में चर्म रोगों के मरीज भारी संख्या में पहुंचे थे मरीजों के इलाज के साथ साथ दवा के उपयोग का तरीका भी बताना होता है इसलिए चर्म रोगों के मरीजों की जांच के साथ साथ उसी पंडाल में मरीजों को नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया।
नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर से मिल रहा ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को लाभ
बाबा प्रियदर्शी राम जी का जीवन पीडि़त मानव की सेवा के लिए समर्पित है। आश्रम की स्थापना का मूल उद्देश्य भी यही है। ग्रामीण क्षेत्र के मरीज सुविधाओं के अभाव की वजह से अपना इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों से नहीं करा पाते है। बनोरा के तत्वाधान में आयोजित होने वाले शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की मौजूदगी से ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को इलाज के साथ साथ नि:शुल्क दवाओं का लाभ भी मिल जाता है। आश्रम की सेवा व्यवस्था ग्रामीण अंचल के मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है
चार जिले के 100 से अधिक गांवों से आए थे मरीज
चार जिलों के 100 से गांवों मरीजों को मिला शिविर का लाभ अघोर आश्रम द्वारा आयोजित निशुल्क शिविर में रायगढ़, सारंगढ़, सक्ती और जांजगीर-चांपा जिले के लोग शामिल है। जिसमें किरकर, बरतुंगा, अड़भार, फगुरम, मालखरौदा, सर्करा, सपिया, छपोरा, मिरौनी, मरघही, चिस्दा, बिर्रा,ह्न हसौद, नरीचरा, आडि़ल, सोनादुला, मल्दा, कैथा, करही, पिसौद, अमोदा, पेंड्रावन, जसपुर, परसदा, मोहतरा, धमनी, कुरदा, मुड़पार अमलीडीह, भेडिकोना, लालभाटी, रबेली, भड़ोरा, जोगीडीपा, बरदुली, कुटराबोड, गुजियाबोड, डभरा, पुटीडीह, छवारीपाली, सेमराडीह, ठाकुरपाली, किरारी, छुचुभाठा, कोटमी, खरेंकना, साल्हे, गिरगिरा, दर्री, बधौद, धुरकोट, कोमो, केनापाली, अकोलजभोरा, टूण्ड्री, कवली, शंकरपाली, पेण्ड्रावा, राधापुर, अमलडि़हा, नवापारा, खोरसिया, मेडापाली, बारापीपर, मिरौनी, सपोस, रेड़ा, साल्हे, गोपालपुर, कलमा, बालपुर, चंद्रपुर, टीमरलगा, गुडेली, कोसीर, लेन्ध्रा, घोटला, सरराली, साराडीह, नावापारा, केनाभाटा, बसंतपुर, सिरियागड़, खुरधही, कोसमझर, माजरकूद, सुखापाली, खोंधटी, रामभाटा, ठनगन, छुईपाली, गोबरा, कुसमुल, सिंघरा, देवरघटा, जमगहन, दलाल, रिरारी धोबनीपाली, कटेभोनी, उच्चपिंडा, तुर्कापाली, ज्वाली, तुलसीडीह भेडिकोना, चारभाटा, उपनी, सेरो, बोड़ासागर, खैरा, मड़वा, हरदी, डोमनपुर गांवों से आए डभरा, मालखरौदा, जैजेपुर, बाराद्वार तहसील के प्राय: सभी गावं शामिल है। इसके अलावा सारंगढ़ एवं खरसिया ब्लाक के लोगों ने शिविर का लाभ लिया है। मरीजों को नि: शुल्क परामर्श,पैथोलॉजी के साथ नि:शुल्क दवा का लाभ मिला।
शिविर में शामिल मानसेवी चिकित्सक
विशाल स्वास्थ्य शिविर में नि:शुल्क सेवा देने वाले चिकित्सको में हृदय रोग विशेषज्ञ रायगढ़ से डॉ. प्रकाश कुमार मिश्रा, डॉ. मनीष बेरीवाल,डॉ. अजय कुमार गुप्ता,नैला से डॉ. जितेन्द्र कुमार नायक,डॉ.पी. के. गुप्ता,जांजगीर से डॉ. यू.सी. शर्मा,खरसिया से डॉ.जी.एन. तिवारी,प्रयागराज से डॉ. सुमीत पटेल स्त्री रोग विशेषज्ञ में रायगढ़ से डॉ. मधु दुबे,डॉ. मालती राजवंशी, डॉ. भारती पटेल, डॉ. स्वाती मिश्रा,खरसिया से डॉ. प्रेमा षडंगी,बिलासपुर से डॉ. विभा हरिप्रिया,जांजगीर से डॉ. आकांक्षा चौहान शिशु रोग विशेषज्ञ में रायगढ़ से डॉ. के.एन. पटेल, डॉ. संजीव गोयल, डॉ. विनोद नायक,खरसिया से डॉ.डी.पी. पटेल एलर्जी, दमा टी.बी. रोग विशेषज्ञ रायगढ़ से डॉ. गणेश पटेल डॉ. मनदीप सिंह टुटेजा,कैंसर-थायराईड रोग विशेषज्ञ-रायगढ़ से डॉ. यश चड्डा रीढ के हड्डी रोग विशेषज्ञ-रायपुर से डॉ. विमल अग्रवाल अस्थि रोग विशेषज्ञ-रायगढ़ से डॉ. अहर्निश अग्रवाल,डॉ. बालेश नायक,जांजगीर से डॉ. प्रफुल्ल चौहान, जनरल सर्जन-रायगढ़, सिम्स से डॉ. अनील हरिप्रिया डॉ. राजू पटेल में नेत्र रोग विशेषज्ञ में रायगढ़ से डॉ. आर. के. अग्रवाल, डॉ. प्रभात पटेल, डॉ. काँति डेम्ब्रा कान-नाक-गला रोग विशेषज्ञ में रायगढ़ से डॉ. नीलम नायक,सारंगढ़ से डॉ. अनुप अग्रवाल,ओडिसा राज्य के कटक से डॉ. सोनाक्षी कैप्सीमे दंत रोग विशेषज्ञ-रायगढ़ से डॉ. आर. के. आनन्द, डॉ. राहुल अग्रवाल,डॉ. अंकिता अवस्थी प्रयागराज से डॉ. अमृत लाल पटेल डॉ. राहुल यादव डॉ. अवधेश चर्म रोग विशेषज्ञ में रायगढ़ से डॉ. पीयुष अग्रवाल डॉ. राकेश पटेल, डॉ. ज्योती यादव (रूष्ठ रु॥रूष्ट), डॉ. दिव्या शर्मा (रायगढ़) जनरल फिजिशियन में रायगढ़ से डॉ. अभिषेक अग्रवाल,डभरा से डॉ. नीति साहू फिजियोथेरेपिस्ट रायगढ़ से डॉ. गौतम शर्मा उड़ीसा कटक से डॉ. संजय कुमार राम,प्रयागराज से डॉ. अमित कुशवाहा,रायगढ़ से पैथोलॉजिस्ट डॉ. रीना नायक सहित प्रदेश के चार जिलों के अलावा उड़ीसा एवं उत्तर प्रदेश से डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी है।

You Might Also Like

नि:शुल्क नीट और जेईई कोचिंग कक्षाओं के लिए विकासखण्ड हेतु नोडल अधिकारी किया नियुक्त

दलित युवक को बीच चौराहे पर नग्न कर पीटा

कोतरारोड़ पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाही जारी

शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ

बेकाबू हाइवा की ठोकर से घायल युवक ने दम तोड़ा

Share This Article
Facebook Twitter Whatsapp Whatsapp Telegram Email
Previous Article डिप्टी सीएम अरुण साव ने किया अटल परिसर का लोकार्पण
Next Article 80 बोरी अवैध धान से भरी माजदा पकड़ाई

खबरें और भी है....

शशीमोहन सिंह होंगे रायगढ़ के नए एसपी, संजीव शुक्ला बनाए गए पहले पुलिस आयुक्त
मृत व्यक्ति को कांग्रेस ने बनाया मंडल अध्यक्ष
बेकाबू बाइक स्पीड ब्रेकर से टकराई, एक मृत
वरिष्ठ पत्रकार आर कृष्णा दास सीएम साय के सलाहकार नियुक्त
शादीशुदा महिला से दुष्कर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार

Popular Posts

डेंगू से निपटने निगम और स्वास्थ्य की टीम फील्ड पर,पिछले 5 साल के मुकाबले इस साल केसेस कम, फिर भी सतर्कता जरूरी
जहां रकबे में हुई है वृद्धि पटवारियों से करवायें सत्यापन-कलेक्टर श्रीमती रानू साहू,मांग अनुसार बारदाना उपलब्ध कराने के निर्देश
शशीमोहन सिंह होंगे रायगढ़ के नए एसपी, संजीव शुक्ला बनाए गए पहले पुलिस आयुक्त
मेगा हेल्थ कैंप का मिला फायदा, गंभीर एनीमिया से पीड़ित निर्मला को तुरंत मिला इलाज
स्कूल व आंगनबाड़ी के बच्चों का शत-प्रतिशत जारी करें जाति प्रमाण पत्र,कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने बैठक लेकर राजस्व विभाग की कामकाज की समीक्षा

OWNER/PUBLISHER-NAVIN SHARMA

OFFICE ADDRESS
Navin Kadam Office Mini Stadium Complex Shop No.42 Chakradhar Nagar Raigarh Chhattisgarh
CALL INFORMATION
+91 8770613603
+919399276827
Navin_kadam@yahoo.com
©NavinKadam@2022 All Rights Reserved. WEBSITE DESIGN BY ASHWANI SAHU 9770597735
Welcome Back!

Sign in to your account

Lost your password?