जशपुरनगर। पुलिस ने ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत गौ-तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। बीते दो दिनों में अलग-अलग मामलों में 20 गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया। साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एक पिकअप भी जब्त किया गया। पहला मामला थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र का है। 6 जनवरी को शाम करीब 4 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति डूमरटोली जंगल के रास्ते 10 गौवंशों को बेरहमी से पीटते हुए झारखंड ले जा रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने जंगल में घेराबंदी की और 10 गौवंशों को बरामद किया। पुलिस को देखकर संदिग्ध जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया था। उसकी पहचान अजीत राम (38), निवासी ग्राम डूमरटोली, थाना सिटी कोतवाली जशपुर के रूप में हुई। बाद में पुलिस ने उसके घर दबिश देकर उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार किया गौवंशों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को धारा 4, 6 और 10 के तहत गिरफ्तार कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
दूसरी कार्रवाई थाना लोदाम क्षेत्रांतर्गत की गई। यहां रात्रि में पिकअप से गौ-तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर जिले के कई थानों की संयुक्त टीम ने हाईवे पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू की। इसी दौरान पिकअप (जेएच-02-बीएस-4348) को रोकने का प्रयास किया गया, तो तस्कर ग्राम पतराटोली के पास वाहन छोडक़र फरार हो गए। पुलिस ने पिकअप से रस्सियों से बांधकर ठूस-ठूस कर लदे 10 गौवंशों को बरामद किया। पशु चिकित्सक से उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। पिकअप को जब्त कर लिया गया है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। दोनों मामलों में छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम, 2004 की धाराओं के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन शंखनाद के तहत अब तक 144 मामलों में 239 गौ-तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस दौरान 1400 से अधिक गौवंशों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है। गौ-तस्करी में प्रयुक्त कुल 70 वाहनों को जब्त किया गया है, जिनमें से 24 वाहनों को राजसात किया जा चुका है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि सिटी कोतवाली जशपुर और थाना लोदाम क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग मामलों में कुल 20 गौवंशों को तस्करों से मुक्त कराया गया है। कोतवाली जशपुर के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, लोदाम क्षेत्रांतर्गत गौ-तस्करी में प्रयुक्त एक पिकअप वाहन को जब्त किया गया है।
फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है और उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि गौ-तस्करी के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन शंखनाद लगातार जारी रहेगा। जशपुर पुलिस ने अवैध धान परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चौकी आरा क्षेत्र में झारखंड से आ रहे दो ट्रकों से 160 क्विंटल धान जब्त किया है। जब्त धान की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख 68 हजार रुपए बताई जा रही है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ में धान खरीदी सीजन के दौरान की गई।
जिले में अवैध धान परिवहन पर रोक लगाने के लिए प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीमें लगातार सक्रिय हैं। सरहदी रास्तों पर नाकाबंदी कर नियमित पेट्रोलिंग की जा रही है, ताकि बिचौलियों पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके। इसी क्रम में चौकी आरा पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को आज सुबह करीब 5 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम केतार के पास दो संदिग्ध ट्रकों में भारी मात्रा में धान का अवैध परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने ग्राम केतार के पास घेराबंदी कर ट्रक (सीजी-04-एनडब्लू-7035) और (सीजी-10-बीपी-8723) को रोका। तलाशी के दौरान दोनों ट्रकों में 200-200 बोरी, यानी 80-80 क्विंटल धान लोड पाया गया। इस तरह कुल 400 बोरी में 160 क्विंटल धान बरामद किया गया। पूछताछ में ट्रक (सीजी-04-एनडब्लू-7035) के चालक ने अपना नाम लोमन साहू (40), निवासी ग्राम नहरडीह, जिला धमतरी बताया। वहीं, ट्रक (सीजी-10-बीपी-8723) के चालक की पहचान चंद्र प्रकाश सोनवानी (40 वर्ष), निवासी कोहरोदा, मस्तूरी, जिला बिलासपुर के रूप में हुई। दोनों चालकों ने स्वीकार किया कि वे धान झारखंड से लोड कर जशपुर ला रहे थे।
पुलिस की ओर से वैध दस्तावेज और मंडी टोकन मांगे जाने पर दोनों चालक कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद अवैध परिवहन के संदेह में दोनों ट्रकों सहित धान को जब्त कर आगे की वैधानिक कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन को सौंप दिया गया। इस मामले में एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि सरहदी राज्यों से होने वाले अवैध धान परिवहन पर जशपुर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है। आरा क्षेत्र में दो ट्रकों से 400 बोरी में 160 क्विंटल धान जब्त कर जिला प्रशासन को सौंपा गया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। बता दें कि जशपुर पुलिस अब तक अवैध धान परिवहन के मामलों में 07 ट्रक, 22 पिकअप और 03 ट्रैक्टर से कुल 1,960 क्विंटल धान जब्त कर जिला प्रशासन को सौंप चुकी है। प्रशासन और पुलिस की सख्ती से धान बिचौलियों में हडक़ंप मचा हुआ है।
ऑपरेशन शंखनाद : पुलिस ने कराए 20 गौवंश मुक्त
अवैध धान परिवहन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई



