रायगढ़। राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उर्वशी देवी सिंह ने डॉ दुलीचंद के निवास पहुंच कर उनके परिवार से अपने संस्मरण साझा किए की डॉ साहब मेडिकल कैंप के लिए हमेशा तैयार रहते थे और गरीब मरीजों को इलाज के साथ दवाई भी मुहैया करवाते थे। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री राहुल कौशिक ने अपने शोक संदेश में कहा कि डॉ अंकल से उनका अपना दिली रिश्ता रहा उनका निधन का समाचार हमारे परिवार के लिए बेहद स्तब्ध है। पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सी.के.सोलंकी ने अपने रायगढ़ के कार्यकाल में डॉ दुलीचंद के साथ अपने सुबह मॉर्निंग वॉक और खेल गतिविधियों से जुड़ी यादें साझा कर भाव विभोर हो गए। पूर्व रायगढ़ कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ,आई सी पी केशरी, तारण सिन्हा,आईएएस भुवनेश यादव, जितेंद्र यादव, ने अपनी श्रद्धांजलि प्रेषित की। अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य डॉ कमलेश्वर पटेल ने डॉ अंकल को याद किया और कहा कि अंकल जब भी अपने मित्रों से मिलने आते थे तो हमारे परिवार से जरूर मिलने आते थे। उनके अपने सहपाठियों और मित्रों में हैदराबाद के सुप्रसिद्ध दंत चिकित्सक डॉ राव, डॉ चावला (रीवा),अमेरिका के बॉस्टन शहर से डॉ पी के खासगीवाल ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
गुडग़ांव लॉन टेनिस एसोसिएशन के विक्रम कपूर ने कहा कि डॉक्टर साहब से मिलने या मोबाइल में बात होने पर शारीरिक व्यायाम और खेल के तरीकों पर जमीनी चर्चा होती थी। पर्यावरण चिंतक बजरंग महमिया ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। सिंचाई विभाग के कार्यपालन अभियंता नायक ने भी अपने परिवार की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्याम टॉकीज व्यापारी संघ के राजकुमार गुप्ता,सुरेश गंगा सेवक आदि ने अपने परिवारिक संबंधों का जिक्र किया और डॉ साहब को याद किया। रायगढ़ जिला राइस मिल एसोसिएशन से रमेश पप्पू अग्रवाल,संतोष वैद्यनाथ पेडी आदि ने अपनी सादर श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रद्धांजलि अर्पित कर डाक्टर दूलीचंद को कर रहे याद



