जशपुर। जिले में ट्रक ड्राइवर से 13 लाख रुपए की लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड के गढ़वा जिले से गिरफ्तार किया है। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। यह वारदात सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बालाछापर में नेशनल हाईवे-43 पर सुनियोजित तरीके से अंजाम दी गई थी।
पुलिस के अनुसार, 2 दिसंबर 2025 को बिहार के रोहतास निवासी सुभाष देव कुमार (25) ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, वो पत्थलगांव के व्यापारी रमेश अग्रवाल के ट्रक क्रमांक सीजी-14-एमटी-6190 का ड्राइवर है। वो 30 नवंबर 2025 को पत्थलगांव से गुड़ लेकर रांची गया था। वहां माल खाली करने के बाद उसने व्यापारी शिवम छापरिया की दुकान से 10 लाख रुपए और नीलेश मिश्रा की दुकान से 3 लाख रुपए कैश लिए थे। इसके बाद वह रांची के पंडरा से आलू लोड कर कुनकुरी-पत्थलगांव के लिए रवाना हुआ था।
1 दिसंबर की रात रायडीह पेट्रोल पंप पर रुकने के बाद 2 दिसंबर की सुबह करीब 5 बजे चालक ट्रक लेकर आगे बढ़ा। सुबह लगभग 6 बजे बालाछापर स्थित पावर हाउस के पास नेशनल हाईवे पर उसने ट्रक खड़ा किया। जैसे ही ड्राइवर बाथरूम करने नीचे उतरा, पीछे से आए चार बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने मारपीट करते हुए पैसों के बारे में पूछताछ की और उसे घसीटकर जंगल की ओर ले जाने लगे। इसी दौरान दो आरोपी ट्रक के केबिन में घुसे और सीट के नीचे रखे झोले से नकदी निकाल ली। इसके बाद ‘काम हो गया’ कहते हुए सभी आरोपी अल्टो कार में बैठकर फरार हो गए। घटना की सूचना चालक ने तुरंत अपने मालिक को दी। उसने पुलिस को बताया कि वह आरोपियों को पहचान सकता है।
सीसीटीवी और मुखबिर तंत्र से खुली परतें
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी कोतवाली जशपुर में बीएनएस की धारा 309(6), 351(1) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर ड्राइवर के बयान के आधार पर कई बिंदुओं पर जांच की। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। जांच के दौरान संदिग्ध अल्टो कार का सुराग मिला, जो झारखंड के गढ़वा जिले निवासी पवन कुमार पासवान के नाम पर पंजीकृत पाई गई। इस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम गठित कर गढ़वा भेजी गई। पुलिस टीम ने ग्राम कदालिया, थाना डंडई, जिला गढ़वा (झारखंड) में दबिश देकर पवन कुमार पासवान (28) को हिरासत में लिया। जांच में सामने आया कि वह जरूरत से ज्यादा खर्च कर रहा था, जिससे संदेह और गहरा गया। आरोपी को जशपुर लाकर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पहचान परेड कराई गई, जहां ट्रक चालक ने उसकी शिनाख्त कर ली। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने अन्य चार साथियों के साथ रांची में ही लूट की साजिश रची थी। उन्हें पहले से जानकारी थी कि ट्रक ड्राइवर के पास बड़ी रकम है। उसकी रेकी की जा चुकी थी। आरोपी ने बताया कि लूट के बाद उसे 1.50 लाख रुपए मिले थे, जिनमें से अधिकांश वह खर्च कर चुका है। पुलिस ने उसके कब्जे से 29 हजार रुपए बरामद किए हैं। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
बाकी आरोपी चिह्नित, तलाश जारी
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में शामिल बाकी फरार आरोपियों की पहचान कर लिया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किए जाने की संभावना जताई जा रही है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि, बालाछापर में ट्रक से 13 लाख रुपए की लूट के मामले में एक आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बाकी फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिनकी तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
13 लाख लूट मामले में एक आरोपी झारखंड से गिरफ्तार
ट्रक ड्राइवर की रेकी कर किए थे वारदात



