रायगढ़। एक छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली है। घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा जांच करने पर उसके पास से एक सुसाईट नोट भी मिला है। जिससे अपने कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार प्रिंसी कुमारी पिता राजीव सिंह (20 वर्ष) जमशेदपुर टाटा निवासी विगत कुछ दिनों से रायगढ़ के पूंजीपथरा स्थित जिंदल यूनिर्वसिटी में बी-टेक सीएससी सेकेंड ईयर की छात्रा थी और कॉलेज हॉस्टल के कमरे में रहकर पढ़ाई करती थी। इस दौरान शनिवार की रात करीब साढ़े 8 बजे उसके परिजन उसके मोबाइल पर कॉल कर रहे थ्ज्ञे, लेकिन उसका मोबाइल रिसीव नहीं हो रहा था। इससे प्रिंसी के परिजन घबरा गए और हॉस्टल में वार्डन को कॉल किया। तब हॉस्टल की वार्डन छात्रा के कमरे में गई तो दरवाजा अंदर से बंद मिला और जब दरवाजा नहीं खुला। तब वार्डन ने किसी तरह खिडक़ी से अंदर देखा तो पता चला कि प्रिंसी फांसी पर लटकी हुई है। इसके बाद अन्य छात्राओं को जानकारी देते हुए मामले की सूचना पूंजीपथरा पुलिस को दी गई। जिससे थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे कमरे की जांच करते हुए घटना की सूचना उसके परिजनों को दिया। साथ ही शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतका द्वारा बीच-बीच में अपने परिजनों से रुपए भी मांगे गए थे। जिसमें कुछ माह पहले 50 हजार रुपए उसके बाद 35 हजार और फिर 15 हजार रुपए सेमेस्टर फीस के नाम पर मांगे थे। जिससे उसके परिजनों ने उसे रुपए भी दिए है।
कहीं पढ़ाई में कमजोर तो नहीं है कारण
पुलिस ने जब प्रिंसी के कमरे की जांच कि तो वहां एक सुसाइट नोट भी मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि सॉरी मम्मी-पापा मैं आप लोगों के इच्छा के अनुरूप नहीं कर पाई और बहुत ज्यादा पैसा भी खर्च करा दी हूं। साथ ही आपके सेविंग अकाउंट का पैसा भी लग जा रहा है। मैं पढऩे में बहुत अच्छी नहीं हूं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
क्या कहती है पुलिस
इस संबंध में पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जूट गई है। मौके से सुसाइड नोट मिला है। इसके अलावा उसने पूर्व में सेमेस्टर फीस के लिए परिजनों से रुपए भी मांगे थे। हांलाकि मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है और पुलिस मामले की हर पहलू में बारिकी से जांच कर रही है।
जिंदल-यूनिवर्सिटी की छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में लगाई फांसी
सुसाईड नोट भी मिला, जांच में जुटी पुलिस



