रायगढ़। एक नाबालिग लडक़े ने अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोडा थाना क्षेत्र के ग्राम चोटीगुड़ा निवासी बीरसिंह राठिया पिता संतु राठिया (16 वर्ष) की विगत कुछ दिनों से मानसिक स्थिति खराब हो गई थी, जिससे कभी-कभार अत्यधिक शराब का भी सेवन कर लेता था। ऐसे में शुक्रवार को उसने गांव में बगैर कपड़े का पूरे दिन भ्रमण किया, फिर शाम करीब 4 बजे घर पहुंचा तो उसकी मां किसी काम से बाहर जा रही थी, जिससे वह खुद को घर में अकेला पाकर कमरे का दरवाजा बंद कर फांसी लगा लिया, ऐसे में शाम करीब पांच बजे जब उसकी मां घर पहुंची तो दरवाजा खोलवाने लगी, लेकिन दरवाजा नहीं खुला, जिससे आसपास के लोगों को बताई तो खिडक़ी से देखे तो वह फांसी पर लटका था, जिससे घटना की सूचना घरघोड़ा को पुलिस को दिया गया, ऐसे में पुलिस ने शनिवार को मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।



