रायगढ़. कोतरारोड पुलिस ने रविवार को सुबह ग्राम टेका में छापामार कार्रवाई की थी, जिसमें एक महिला को अवैध शराब के गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतरारोड पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम टेका के कुधरीपारा क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री हो रही है। इससे पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए संदेहियों के घरों की तलाशी ली। इसी दौरान संदेही कमला निषाद से अवैध महुआ शराब के संबंध में पूछताछ करने पर वह पहले आनाकानी करती रही, किंतु लगातार पूछताछ पर उसने स्वीकारा और अपने घर के आंगन से 6 लीटर महुआ शराब निकालकर पुलिस के समक्ष प्रस्तुत की, जिसे अवैध बिक्री के लिए रखना बताई, इससे पुलिस ने उक्त शराब को जब्त कर आरोपी कमला निषाद पति रामप्यारी निषाद 33 वर्ष, निवासी ग्राम टेका कुधरीपारा के विरुद्ध धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।
अवैध महुआ शराब के साथ महिला गिरफ्तार



