रायगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन में जिले में एक ओर जहां अवैध गांजा, शराब एवं जुआ जैसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है, वहीं दूसरी ओर कम्युनिटी पुलिसिंग के माध्यम से आमजन, विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों को जागरूक करने निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि समाज में सुरक्षा की भावना को मजबूत किया जा सके।
इसी क्रम में एडिशनल एसपी अनिल सोनी एवं डीएसपी सुशांतो बनर्जी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी कोतरारोड निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा आज थाना कोतरारोड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुसमरा स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं एवं शिक्षकों को महिला एवं बाल अपराधों, साइबर अपराध तथा यातायात नियमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
जागरूकता कार्यक्रम में छात्राओं को बताया गया कि किसी भी प्रकार की असहज स्थिति में तुरंत अपने माता-पिता, शिक्षक अथवा पुलिस को जानकारी दें। गुड टच एवं बैड टच की पहचान कर गलत स्पर्श पर चुप न रहने, डायल 112 एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की उपयोगिता समझाई गई। महिला सुरक्षा से संबंधित 181 हेल्पलाइन की जानकारी देते हुए बताया गया कि किसी भी आपात स्थिति में इसका उपयोग किया जा सकता है।
साइबर अपराध के संबंध में बताया गया कि अनजान कॉल, लिंक अथवा ओटीपी साझा न करें, सोशल मीडिया पर निजी जानकारी पोस्ट करने से बचें, तथा किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन 1930 अथवा नजदीकी थानाध्साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराएं।
यातायात जागरूकता के अंतर्गत दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, तेज रफ्तार से बचने, नशे में वाहन न चलाने वालों के साथ वाहन में न बैठे तथा सडक़ नियमों के पालन की अपील की गई। छात्राओं को बताया गया कि वे अपने परिवारजनों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें। थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज ने छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि पुलिस सदैव उनकी सुरक्षा के लिए तत्पर है तथा किसी भी समस्या में निर्भय होकर पुलिस से संपर्क करें।
एसएसपी शशि मोहन सिंह के मार्गदर्शन में अपराध नियंत्रण के साथ कम्युनिटी पुलिसिंग पर भी रायगढ़ पुलिस का फोकस
कुसमुरा शा. कन्या उ.मा.वि. में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, महिला एवं बाल अपराध, साइबर अपराध एवं यातायात नियमों की दी गई विस्तृत जानकारी



