रायगढ़। जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी शिक्षण संस्थान दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के छात्र – छात्राएं स्कूली पढ़ाई के अतिरिक्त समयानुसार होने वाली विविध प्रतियोगिता में स्कूल की डॉयरेक्टर श्रीमती अनिता अग्रवाल और प्रिंसिपल श्रीमती प्रियंका सिंह के विशेष मार्गदर्शन में भाग लेकर स्कूल का नाम अनवरत गौरवान्वित कर रहे हैं साथ ही अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय भी दे रहे हैं। वहीं स्कूल के छात्रों ने विगत दिवस ओपी जिंदल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्पर्धा 2.0 में भाग लिया और अपने सराहनीय प्रदर्शन से विद्यालय का नाम एक बार पुन: रोशन किया है। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रिंसिपल श्रीमती प्रिया सिंह ने बताया कि लगातार दूसरे वर्ष, हमारे छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी (विषय: चिकित्सा एवं उन्नति – आयुर्वेद) में प्रथम स्थान प्राप्त किया और रू. 3000/- जीते।
उन्होंने व्यावसायिक प्रश्नोत्तरी में भी दूसरा स्थान प्राप्त किया और रू. 1200/- का नकद पुरस्कार प्राप्त किया। इसी तरह विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभागी टीकम पटेल, धृतिका शुक्ला, सईदा सिमरा सबीन और अफज़़ल रज़ा। व व्यावसायिक प्रश्नोत्तरी प्रतिभागी आमान खान, वेदांत गुप्ता और हिमांशी देवांगन ने अपनी विशिष्ट प्रतिभा का परिचय दिया।
आधुनिक शिक्षा को दे रहे तरजीह
डायरेक्टर श्रीमती अनिता अग्रवाल ने कहा कि स्कूल के सभी बच्चों के भावी भविष्य का ख्याल रखते हुए हम प्राथमिक स्तर से ही आधुनिक शिक्षा पद्धति से उनको अवगत करा रहे हैं ताकि उनका बौद्धिक विकास प्रखर हो और वे अच्छी शिक्षा हासिल कर अपने लक्ष्य में भी कामयाब रहें।
बच्चों की कड़ी मेहनत का प्रतिफल है
प्रिंसिपल श्रीमती प्रिया सिंह का कहना है कि विद्यालय, मार्गदर्शक शिक्षकों के मार्गदर्शन और सहयोग के लिए उनके ईमानदार प्रयासों की सराहना करता है। दरअसल ये उपलब्धियाँ हमारे छात्रों के समर्पण, कड़ी मेहनत और निरंतर उत्कृष्टता को दर्शाती हैं।
दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के छात्रों ने ओपी जिंदल विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्पर्धा 2.0 में लिया भाग
अपने सराहनीय प्रदर्शन से विद्यालय का किया नाम रोशन



