रायगढ। एक तेज रफ्तार ट्रेलर मकान में घुस गई। घर में सो रहे दो लोग बाल-बाल बच गए। घटना के बाद जब आसपास के ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो मुआवजा की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात ग्राम झिंकाबहाल गांव में रहने वाला समारू राम ओगरे और उसकी पत्नी घर में सो रहे थे। तभी रात तकरीबन 1 बजे एक तेज रफ्तार ट्रेलर बेकाबू होकर उसके कच्चे के मकान में घुस गई। इससे पति-पत्नी दोनों की नींद खुल गई और अचानक घटी इस घटना के बाद वे काफी घबरा गए। हांलाकि, दोनों बाल-बाल बच गए। घटना की खबर रात में ही आसपास रहने वाले ग्रामीणों को लग गई और काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर इक्_ा हो गए। इस घटना को लेकर ग्रामीणों ने अपना विरोध जताना शुरू कर दिया। मुआवजा की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सडक़ पर चक्काजाम कर दिया। इससे दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी लाइन भी लग गई। ग्रामीणों का कहना था कि रात के समय वाहन चालक काफी तेज रफ्तार में और नशे की हालत में गाड़ी चलाते हैं। इससे आए दिन कई घटनाएं घटित हो रही है।
मुआवजा मिलने पर आंदोलन समाप्त
ग्रामीण अपनी मांगो को लेकर अड़े थे। इसकी जानकारी लगते ही तमनार पुलिस और ट्रेलर मालिक संघ के अध्यक्ष मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश देने लगे, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं थे। दोपहर तकरीबन 2 बजे जब वाहन मालिक से चर्चा के बाद पीडि़त को मुआवजे की रकम दिलाया गया। तब जाकर गांव के ग्रामीणों ने अपना आंदोलन समाप्त किया।
बेकाबू ट्रेलर घर में घुसी, बाल-बाल बचे दंपत्ती
मुआवजे को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम



