रायगढ़। श्री श्याम मंदिर से 25 लाख रुपए के आभूषण और नगदी की चोरी हुई। चोर ने बड़े ही आराम से घटना को अंजाम दिया और फरार हो गया। घटना को बीते 36 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन अब तक पुलिस को चोर का कोई सुराग नहीं मिला है।
बताया जा रहा है कि चोर मंदिर में बगल के रास्ते से मंदिर परिसर में घुसा। इसके बाद वह बाहर लगे 3 और अंदर के 5 सीसीटीवी कैमरों में नजर आ रहा है। यहां तक कि वह चोरी करते वक्त भी कैमरे में कैद हुआ, लेकिन उसने अपनी पहचान ऐसे छिपा रखी थी कि उसका चेहरा किसी भी सीसीटीवी कैमरे में नजर नहीं आया।
पुलिस ने बनाई 5 टीमें
लाखों की चोरी कर आरोपी यहां से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए थाना और साइबर सेल की संयुक्त 5 टीमों का गठन किया है। ये टीमें हर एंगल से चोर की तलाश में जुटी हुई है। मंदिर और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच शुरू कर दी है। अब तक 30 से अधिक कैमरों के फुटेज खंगाले जा चुके हैं।
कुछ संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ जारी
सोमवार को 3 से 4 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की, मगर अभी तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने यह भी बताया कि कुछ और संदेहियों से पूछताछ की जा रही है।
सुरक्षा के पूरा इंतजाम थे
श्री श्याम मंडल समिति के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल ने बताया कि मंदिर में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। मंदिर परिसर में कुल 20 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें से 8 कैमरे मंदिर के अंदर, 2 बाहर, और एक अन्य कैमरा मंदिर क्षेत्र के एक और हिस्से में है। इसके अलावा, मंदिर की ऊपरी मंजि़ल, हॉल और ऑफिस सहित सभी प्रमुख स्थानों पर भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। चोरी की घटना के दौरान लगभग 8 कैमरों में संदिग्ध की गतिविधियां कैद हुईं, लेकिन उसके चेहरे की साफ पहचान नहीं हो सकी। चोर ने रविवार की देर रात करीब डेढ़ बजे चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सफेद प्लास्टिक पहनकर चोर बड़े ही आराम से श्री श्याम मंदिर के गेट का ताला तोड़ते सीसीटीवी फुटेज में नजर आया। इसके बाद उसने मंदिर के अंदर से बाबा श्याम के मुकुट, हार और अन्य आभूषणों के साथ दान पेटी में रखे कैश लेकर फरार हो गया।
हर एंगल में जांच की जा रही
साइबर सेल डीएसपी अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस की 5 अलग-अलग टीमें जांच में लगी हुई हैं और शहर के करीब 30 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं। मामले में पुलिस हर एंगल में जांच कर रही है। जल्द ही इस मामले को सुलझा लिया जाएगा।
मंदिर के 8 सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ चोर
बगल के रास्ते से श्याम मंदिर में घुसा, 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली
