सारंगढ़। अंतर्गत आने ग्राम पंचायत टिमरलगा खनिज जांच चौकी में इन दिनों चपरासी का कब्जा बन गया है। वहीं प्राप्त जानकारी अनुसार खनिज विभाग के एक चपरासी की नौकरी करने वाला को अब खनिज विभाग के अधिकारी ने उसे खनिज विभाग के अधिकारी बना दिया है। वह हर रात जाकर अपनी ऐशो- आराम से गाडिय़ों को रोककर अवैध वसूली का काम जोरों पर कर रहा है जिसको रोकने वाला कोई नहीं है। वैसे तो माइनिंग विभाग के नियम कहते हैं कि अगर कहीं भी कार्यवाही किया जाए तो सरकारी गाड़ी होना चाहिए और साथ में गार्ड होना चाहिए उसके बाद कम से कम एक खनिज इंस्पेक्टर रहना अनिवार्य है। यह आदेश हम में से कोई नहीं दिया है, यह तो आदेश हाईकोर्ट से दिया गया है इसके बाद भी सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के खनिज विभाग नियमों की धज्जियां उड़ा रही है। वैसे तो खनिज जांच चौकी में आए दिन सुना जाता है कि अवैध वसूली चल रहा है, लेकिन यहां तो एक चपरासी की नौकरी करने वाले द्वारा यहां आकर अवैध वसूली किया जा रहा है। आखिर क्या है मामला यह तो एक जांच का विषय है।
चपरासी से ट्रांसपोर्टर परेशान, अपने आप को समझ रहा सारंगढ़ का खनिज अधिकारी
व सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में खनिज अधिकारी बजरंग पैंकरा और खनिज निरीक्षक दीपक पटेल कार्यरत हैं उसके बाद भी पियुन पद पर पदस्थ द्वारा खनिज जांच चौकी टीमरलगा में मध्य रात्रि से भोर होने तक लगभग सभी गाडिय़ों से अवैध वसूली किया जाता है तथा अवैध उगाही न देने पर गाडिय़ों में कार्यवाही करने की धमकी दी जाती है। वाहन मालिकों से महीना हिसाब से रुपयों की डिमांड करता है वैसा हम नहीं कह रहे है वैसे लोगो के जुबान पर है। दिन में चपरासी का काम करते हैं और रात को अवैध वसूली करने के लिए खनिज जांच चौकी टिमरलगा पहुंच जाते हैं और अपने आप को कहते हैं कि खनिज अधिकारी द्वारा हमें आदेश दिया गया है कि हम अवैध रूप से जो भी गाड़ी जाएगी उस पर कार्यवाही करेंगे। गाड़ी चाहे अवैध रूप से जाए या फिर वैध रूप से जाए, उनको सभी गाडिय़ों पर कार्यवाही ही नजर आती है। अगर रायल्टी पर्ची भी एक नंबर का हो तो ट्रांसपोर्टरों को डराया धमकाया जा रहा है और कहा जा रहा है कि हमें महीना चाहिए। एक चपरासी की नौकरी करने वाला ऐसा सोच सकता है तो सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले की माइनिंग विभाग पर क्या होगा। क्या सच में खनिज अधिकारी द्वारा या फिर कलेक्टर साहब द्वारा इनको लिखित आदेश दिया गया है क्या की अवैध रूप से गाड़ी को पकडऩा है या फिर वैध रूप से पकडऩा है या फिर अवैध वसूली करने के लिए ही चपरासी यहां रातों में ताम-झाम करने के लिए बैठे हुए हैं।
खनिज अधिकारी तो करते रहते हैं कार्यवाही, लेकिन उनके नाम पर चपरासी कर रहा है अवैध वसूली
वैसे सूत्रों से पता चला है कि खनिज विभाग सारंगढ़ में एक चपरासी को खनिज अधिकारी बेरियर का प्रभार दिया गया है, लेकिन नियम यह कहता है कि एक चपरासी को कभी भी बेरियर का प्रभार नहीं दिया जाता है। क्या खनिज अधिकारी को इसकी ज्ञात नहीं है, इनको तो पूरा ज्ञात होगा लेकिन लेकिन माइनिंग विभाग के अधिकारी द्वारा अगर इनको बोला भी गया होगा कि बेरियर में जाकर अपनी चपरासी गिरी करो करके लेकिन यहां तो बेरियर में रहकर अपने आप को सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के खनिज अधिकारी जैसे समझ बैठा है। अगर जिले में ऐसा चलता रहा तो सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के कलेक्टर समेत खनिज विभाग की भी किरकिरी होने में देर नहीं है और वैसे भी कई लोगों के जुबान पर है कि यहां तो नंद को चढ़ावा दो या तो फिर अपना क्रेशर बंद करो। कई क्रेशर मालिक और ट्रांसपोर्टरों को कहा जा रहा है कि हम तो कलेक्टर और माइनिंग विभाग से आए हुए हैं आपको जिससे बात करना है कर लो गाड़ी चाहे अवैध रूप से चलाओ या वैध रूप से चलाओ पहले हम पर लक्ष्मी जी की कृपा करो उसके बाद ही कुछ आगे होगा। अगर ऐसा ही जिला में चले तो माइनिंग विभाग की किरकिरी भी हो सकती है। अब देखते हैं कलेक्टर या माइनिंग विभाग इस पर क्या कार्यवाही करती है।
माइनिंग प्रोसेस सर्वर की क्या है ड्यूटी
वैसे कई लोगों का कहना है कि माइनिंग विभाग में एक माइनिंग प्रोसेस सर्वर की नौकरी पर आकर अवैध रूप से वसूली करने वाले व सरकार और सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के अधिकारियों को बदनाम करने वाले चपरासी पर कार्यवाही करेगी या फिर इसको फिर खुला छूट देकर अवैध वसूली करने के लिए खनिज जांच चौकी टिमरलगा मैं फिर चपरासी को खुला छोड़ दिया जाता है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। वैसे तो जानकार बताते हैं कि इससे पहले जब नया जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का गठन हुआ था तो यहां पर एक खनिज अधिकारी आए हुए थे हीरा दास भारद्वाज उनके ही राज से यह चपरासी द्वारा वैसा ही काम किया जा रहा था। जैसे ही खनिज अधिकारी को इसकी भनक लगी तो उसको बेरियर में देखने की तो बात छोडि़ए झांकने तक की इजाजत नहीं दिया गया था, सिर्फ अपना काम करो चपरासी हो तो चपरासी जैसे रहो ऐसा आदेश दिया गया था, लेकिन जैसे ही वह अधिकारी बदले फिर नया अधिकारी आए और कुछ दिनों बाद अपना सेटिंग कर अवैध वसूली करने का जरिया बना रखा है नंद, आखिर इस पर कार्यवाही कब?
चपरासी बना सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के खनिज अधिकारी
जिले में देखिए कलेक्टर साहब आपके राज में चपरासी कैसे बन रहा है खनिज अधिकारी, खनिज जांच चौकी में कर रहा है अवैध असुली



