सारंगढ़। जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ लू की चपेट में है, सुबह से भीषण गर्मी का कहर जारी है। दोपहर 12 के बाद से तापमान 47 डिग्री तक पहुंच गया है। सुबह से शांम तक तेज धूप और गर्म हवाओं ने लोगों को बेहाल कर दिया है। शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले नंदा चौक,जय स्तंभ चौक, भारत माता चौक पर सन्नाटा छाया रहा। बाजारों से भीड़ नदारत रही।
मजदूर और पैदल चलने वाले सबसे ज्यादा परेशान दिखे। पिछले चार-पांच दिनों से गर्मी का असर लगातार बढ़ रहा है।दैनिक बाजार, साप्ताहिक बाजार बाजार में पसरा लगाने वाले दुकानदार परेशान दिख रहे हैं। नगर की ट्रैफिक व्यवस्था भी सुनसान दिखाई दे रही है।लोग रुमाल और स्कार्फ से खुद को ढक कर निकलते नजर आए। इस गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं दिख रही है। जिसके चलते गर्मी का यह असर सेहत पर पड़ रहा है। शरीर में गर्मी बढऩे से फोड़ा, फुंसी, बुखार, उल्टी, दस्त समेत कई शारीरिक परेशानियां सामने आ रही है। जिसका इलाज करने शासकीय व निजी अस्पतालों में मरीज पहुंच रहे हैं। जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ एफआर निराला ने कहा कि गर्मी में लोग घर से बाहर न निकले, कामकाजी व जरूरतमंद सिर ढक कर बाहर निकले।शारीरिक परेशानी होने पर तत्काल उपचार करायें।
47 डिग्री पहुंचा पारा सडक़ों पर छाया सन्नाटा
