खरसिया। नगर की चीर प्रतीक्षित ओवर ब्रिज की मांग अब साकार रूप लेने जा रही है। शुक्रवार को हमालपारा स्थित माता शीतला मंदिर के सामने रेलवे ओवरब्रिज निर्माण कार्य का शुभारंभ रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इंजीनियर सतीश कुमार पटनायक, रेलवे ओवर ब्रिज के साइड इंचार्ज राजेश सिंह और नितिन शर्मा, पीडब्ल्यूडी के एसडीओ एनएस चौधरी की उपस्थिति में भाजपा नेता तरुणसिंह ठाकुर ने नारियल तोडक़र किया। अब यह सुनिश्चित हो गया कि अरसे से खरसिया निवासियों की ओवर ब्रिज की मांग अब पूरी होगी।
ओवर ब्रिज निर्माण कार्य का शुभारंभ किसी दिखावे और तामझाम के बिना उसे व्यक्ति से करवाया गया, जिसका समर्पण लोगों की जरूरतों की पूर्ति के लिए हमेशा देखा जाता है। प्रारंभ से ही ज्वलनशील मुद्दों को उठाने वाले तरूणसिंह ठाकुर ने पूजा पाठ संपन्न करवरकर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया है। उल्लेखनीय होगा कि तरुण ने ही ओवरब्रिज निर्माण की मांग को लेकर नगर-बंद तथा रेलवे रोको आंदोलन की घोषणा की थी, ऐसे में तात्कालिक कांग्रेस-शासन के इशारों से उन्हें गिरफ्तार कर दो दिनों के लिए जेल भेज दिया गया था। तरुण सिंह ठाकुर जनहित के मुद्दों को जोर-जोर से उठने के लिए पहचाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस ओवर ब्रिज का निर्माण लगभग ढाई से तीन वर्षों में पूरा होगा, उसके बाद नगर के लोगों को आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी तथा व्यावसायिक नगरी खरसिया का विकास भी दिनदूना रात चौगुना होगा।
बताना लाजिमी होगा कि रायगढ़ जिले के खरसिया अंतर्गत हावड़ा मुम्बई रेलमार्ग के किमी. 620/13-15 में लेवल क्रांसिंग 313 खरसिया यार्ड के पास रेल्वे ओव्हर ब्रिज का निर्माण कार्य स्वीकृत राशि 6494.87 लाख को प्रारंभ किये जाने की सहमति छत्तीसगढ़ शासन, वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने उनके जावक क्रमांक- एफआईएनएसीसी-36/1562/2025 के मध्यम से दी थी।
आरओबी का निर्माण कार्य का हुआ श्रीगणेश



