सारंगढ़-बिलाईगढ़। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ संजय कन्नौजे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनीतिक दलों की बैठक लेकर एसआईआर के प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि, विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) द्वारा घर-घर जाकर गणना फार्म वितरित कर रहे हैं और प्राप्त गणना फार्म पर अपने अभिमत के साथ आयोग के पोर्टल पर अपलोड कर रहे हैं। कलेक्टर ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य एक बड़ी प्रक्रिया है और पूरी तरह से पारदर्शी है। अपने बूथ स्तरीय एजेंट (बीएलए) नियुक्त करें और इस कार्य में बीएलओ को पूरा सहयोग दें। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश सर्वे, भारतीय जनता पार्टी से आकाश ठाकुर, कांग्रेस पार्टी से राधेलाल जायसवाल, बहुजन समाज पार्टी से रमेश अनंत, दयाराम खुराना, शिव प्रसाद भास्कर, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) से विकास टंडन, आप से नंदकुमार उपस्थित थे। भारत निर्वाचन आयोग ने घर से बाहर रहने वाले और पलायन किए लोगों के लिए सुविधा दिया है। इस सुविधा से अपने रिश्तेदार के माध्यम से घर से बाहर रहने वाले और पलायन किए जिले के मतदाता संबंधित फॉर्म भरकर वाट्सअप में दे सकते हैं, जिन्हें प्रिंट कराकर वे बीएलओ के पास जमा करेंगे।
4 दिसम्बर तक घर-घर जाकर करेंगे विशेष गहन पुनरीक्षण
कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने आयोग द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए जारी किए गए शेड्यूल से अवगत कराया। गणना अवधि (घर-घर जाकर सत्यापन) कार्य 04 नवम्बर से 04 दिसम्बर 2025, मतदान केंद्रों का युक्तिकरण- पुनर्व्यवस्थापन 04 दिसम्बर 2025, नियंत्रण तालिका का अद्यतीकरण और ड्रॉफ्ट रोल की तैयारी 05 दिसम्बर से 08 दिसम्बर 2025, मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 09 दिसम्बर 2025, दावे और आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 09 दिसम्बर से 08 जनवरी 2026, नोटिस जारी करना, सुनवाई और सत्यापन, गणना प्रपत्रों पर निर्णय और दावों और आपत्तियों का निपटारा ईआरओएस द्वार एक साथ किया जाएगा, इसके लिए 09 दिसम्बर से 31 जनवरी 2026 निर्धारित है। मतदाता सूची के स्वास्थ्य मापदंडों की जांच करना तथा अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करने के लिए 03 फरवरी 2026 और मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 07 फरवरी 2026 को किया जाना है।
कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने राजनैतिक दलों को दी एस.आई.आर. प्रगति की जानकारी



