सारंगढ़। शहर के हृदय स्थल कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने कृषि उपज मंडी के भीतर स्ट्रांग रूम की रक्षा करने वाला रक्षक ही दे दना दन तीन गोलियां हवा में चलाकर शहर वासियों को दहशत गर्द बना दिया। शहर वासी हतप्रभु थे कि – शहर में यें क्या हो रहा है ? 11 बजे के आसपास जब जानकारी छन कर आने लगी तो पता चला कि – जिला कार्यालय के समक्ष स्ट्रांग रूम जहां 24 घंटा सशक्त जवानों का पहरा रहता है जहां 100 मीटर के भीतर 144 धारा रहती है।चुनाव का समय स्ट्रांग रूम में मत पेटियां, इलेक्ट्रॉनिक मशीन और चुनाव से संबंधित समस्त दस्तावेज जिनकी रखवाली के लिए पांच जवान तैनात थे जिसमें से एक जवान ने एक साथ तीन गोलियां चलाई। इन गोलियों से फिलहाल किसी को कोई नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन नगरवासी दहशत में आगे गए। स्ट्रांग रूम में काम कर रहे कर्मचारियों के धडक़ने तेज हो गई।
विदित हो कि – जब इस मामला की जानकारी पत्रकारों को हुई तो वह घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों से जानकारी लेना चाहे राजस्व अधिकारी मामले को लेकर कुछ बताने के लिए तैयार नहीं हुए। यह कहा जाए कि उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से पत्रकारों का अपमान किया, स्थितियां संभालती हुई एसडीओपी श्रीमती साहू ने कहा कि – इसकी जानकारी एसपी कार्यालय में दी जाएगी।पत्रकार यशवंत सिंह ठाकुर, भरत अग्रवाल, ओमकार केसरवानी, गोविंद बरेठा एवं प्रशांत प्रधान एसपी कार्यालय पहुंचे जहां अ. एस पी श्रीमती निमिषा पांडे पत्रकारों को उनके द्वारा पूछे गए सवालों का उत्तर दी।आरक्षक का नाम चंद्रपाल बर्मन है जो पुलिस लाईन में पदस्थ हैं। क्या बर्मन ने हवाई फायर नशे के हालत में किया, मेडिकल के लिए भेजा गया है। क्या आरक्षक पारिवारिक परेशानी से जूझ रहा था ? मूलत: यह जांजगीर जिले का निवासी है और हो सकता है पारिवारिक परेशानी में हो। क्या आरक्षक को मानसिक बिमारी है, इस की जानकारी नहीं है।
शहर में चली गोलियां दहशत में नगरवासी
