रायगढ़। शहर के इतवारी बाजार के ऑक्सीजोन गार्ड रूम में आज दोपहर एक अज्ञात पुरुष उम्र करीब 50 वर्ष का शव पड़े होने की सूचना कोतवाली पुलिस को मिली। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव का निरीक्षण किया। शव के निरीक्षण पर मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पुलिस ने मृतक के वारिसानों का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन अभी तक उनका पता नहीं चल पाया है। मृतक के शव को केजीएच के मरच्युरी रूम में रखवाया गया है। कोतवाली पुलिस ने मृतक के परिजनों के पतासाजी की जा रही है। साथ ही मृतक के फोटोग्राफ विभिन्न व्हाटसअप ग्रुप में शेयर किया गया है जिससे वारिशान को सूचना मिल सके और वे थाना कोतवाली में संपर्क करें।



