रायगढ़। बीती रात ड्यूटी पर जाने के लिए जीआरपी आरक्षक घर से निकला था, इस दौरान किसी अज्ञात वाहन चालक ने उसकी बाइक को ठोकर मार दिया, जिसे गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। उक्त घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र के ग्राम नेतनागर निवासी बलराम साहू पिता राजकुमार साहू (28 वर्ष) जीआरपी में आरक्षक के पद पर पदस्था था। ऐसे में शुक्रवार को रात करीब 8 बजे गणना में शामिल होने के लिए थाना गया था, जहां से उसकी ड्यूटी रात एक बजे ट्रेन में लगाई गई थी, इससे बलराम साहू अपने शासकीय क्वार्टर में आ गया, और यहां कुछ देर रहने के बाद उसने रात करीब 10 बजे किसी काम से ढिमरापुर की तरफ गया था। जहां से रात करीब 11 बजे के आसपास वापस लौट रहा था, इस दौरान अंश होटल के पास पहुंचा ही था कि किसी अज्ञात वाहन चालक ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे वह छिटकर डिवाइडर से टकरा गया, इससे उसके सिर व हाथ-पैर में गंभीर चोट लगने से वहीं पर अचेत पड़ गया। वहीं उक्त हादसे को देख आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को देते हुए उसे आटो से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां डाक्टरों की टीम ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को सुबह कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
गांव में पसरा शोक
उल्लेखनीय है कि आरक्षक बलराम साहू की मौत की सूचना मिली तो गांव में मातम पसरा गया। वहीं सुबह होते ही गांव से बडी संख्या में लोग अस्पताल पहुंंचे थे, इस दौरान इनका कहना था कि यह घर में अकेला कमाने वाला लडक़ा था, साथ ही इसकी अभी तक शादी भी नहीं हुई थी, ऐसे में इसकी मौत होने से अब बुजुर्ग माता-पिता के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। वहीं बताया जा रहा है कि माता-पिता के देखभाल के लिए ही उसने मई माह में ट्रांसर्फार कराकर रायगढ़ आया था, ताकि माता-पिता का भी सहारा बन जाएगा, लेकिन अब आकस्मिक मौत होने से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
चार पहिया वाहन की ठोकर से डिवाईडर से टकराया जीआरपी आरक्षक का सिर
घटना स्थल पर मौत, देर रात ड्यूटी जाने के लिए घर से निकला था युवक



