रायगढ़। शहर के समीप स्थित एकताल ग्राम की अनूठी झारा समुदाय की कला को अब शासन की योजनाओं से व्यापक स्तर पर जोड़ा जाएगा। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी ने ग्रामोद्योग तथा अन्य रोजगार प्रदाता विभागों को निर्देशित किया कि एकताल में निवासरत झारा समुदाय के परिवारों के लिए ठोस एवं प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाए, ताकि उनकी पुश्तैनी कला, संस्कृति एवं आजीविका को नया अवसर मिल सके।
कलेक्टर ने कहा कि एकताल गांव अपनी विशिष्ट और प्राचीन धातु ढलाई कला के लिए दूर-दूर तक जाना जाता है। झारा समुदाय के लोग कांसा, पीतल और अन्य धातुओं को गलाकर पारंपरिक ढंग से मूर्तियाँ, पारंपरिक पूजा सामग्री, लोक-जीवन से प्रेरित आकृतियाँ और सजावटी वस्तुएँ तैयार करते हैं। यह कला न केवल उनकी आजीविका है बल्कि पूरा गांव इसी कला की पहचान पर बसा हुआ है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन कारीगर परिवारों को भारत सरकार व राज्य शासन की शिल्प ग्राम, प्रशिक्षण, विपणन, प्रदर्शनी एवं आर्थिक सहायता योजनाओं से जोड़ा जाए, ताकि उनकी कला को बड़ा बाजार और बेहतर अवसर मिल सके।
शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश
जिला कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने विभिन्न विभागों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से पात्र हितग्राहियों तक पहुँचे, यह सुनिश्चित किया जाए। कलेक्टर ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों की विभागवार समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों के त्वरित, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर आवेदक को उसके आवेदन के निराकरण की सूचना अवश्य मिले, ताकि जनता का प्रशासन पर विश्वास बना रहे।
अवैध प्लाटिंग और सुरक्षा मानकों पर सख्ती
कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी बैठक ने शहर के आसपास और नगर पंचायत, विकासखण्ड मुख्यालयों के भीतर तथा उसके आसपास बिना अनुमति के किए जा रहे अवैध प्लाटिंग पर एसडीएम और तहसीलदारों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने खेती अथवा बिना अनुमति के जमीन को व्यावसायिक रूप में उपयोग करने और नियमों के विरुद्ध प्लाटिंग करने वालों के विरुद्ध खसरा ब्लॉक जैसे कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। फूड एंड सेफ्टी तथा औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग को भी शहर और औद्योगिक क्षेत्रों में सघन निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने फुड एवं सेफटी विभाग को शहर के प्रमुख बड़े होटल, रेस्टोरेेंट पर विशेष साफ-सफाई एवं सुरक्षा तथा स्वास्थ्य मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जर्जर स्कूल भवनों के मूल्यांकन, आवश्यक मरम्मत और नए भवन प्रस्तावों को शीघ्र स्वीकृत कराने को कहा। उन्होंने भू-अर्जन, निर्माण कार्यों की स्वीकृति, अप्रारंभ कार्यों की शुरुआत और प्रगतिरत कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए
सीएम घोषणाओं पर प्रगति की समीक्षा
मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने विभागों को घोषित कार्यों को शीघ्र क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने भू-अर्जन मामलों में रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण के कार्यों में और तेजी लाने के निर्देश। कलेक्टर ने नगर निगम को ठंड बढऩे के मद्देनजर शहर के प्रमुख स्थानों पर अलाव और राहत उपायों की तैयारियां रखने के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री बृजेश सिंह क्षत्रिय, अपर कलेक्टर श्री रवि राही, डॉ. प्रियंका वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश गोलछा, श्रीमती पूजा बंसल, डिप्टी कलेक्टर श्री धनराज मरकाम सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
एकताल के झारा समुदाय की कला के संरक्षण व संवर्धन के लिए कार्ययोजना तैयार करने कलेक्टर के निर्देश
कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में अलग-अलग विभागों को दिए सख्त दिशा-निर्देश



