खरसिया। खरसिया सिविल हॉस्पिटल की विगत वर्षों से हो रही दुर्दशा और खस्ता हाल को देखते हुए नगरपालिका अध्यक्ष कमल गर्ग द्वारा हॉस्पिटल के जीर्णोद्धार साफ सफाई सहित हॉस्पिटल के सुचारू संचालन की महती जिम्मेदारी लेते हुए प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं के से सहयोग का आव्हान किया गया इसके लिए प्रशासन सामाजिक संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों के साथ प्रति सप्ताह विगत 3 माह से लगातार बैठक की गई। जिसका सुखद नतीजा भी सामने आया और सामाजिक संस्थाओं ने हॉस्पिटल में तीन सर्व सुविधायुक्त तीन पेइंग वार्डों का जीर्णोद्धार करवाया गया। नगर की सेवाभावी संस्था लायंस क्लब ऑफ खरसिया सिटी के अध्यक्ष संजय अग्रवाल दीपक मेडिकल की पहल पर लायंस क्लब द्वारा एक वार्ड में एयर कंडीशनर, कलर टेलीविजन, सोफा, पर्दे, वाल पेंटिंग, मेट, और दीवालों पर पच्चीस हजार की लागत से ट्रेचर करवाया गया है, जिससे दीवालों में सीपेज नहीं आती है, साथ ही रंग रोगन करवाया गया है। आज इस वार्ड का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरधर गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग, एसडीएम प्रवीण तिवारी, छाया विधायक महेश साहू, मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा, पालिका उपाध्यक्ष अवध नारायण बंटी सोनी सभी पार्षद लायंस क्लब अध्यक्ष ला. संजय अग्रवाल दीपक मेडिकल और लायंस क्लब के सदस्य ला.रामनारायण सोनी,ला. मदन गर्ग,ला. शिव अग्रवाल (एडु),ला.अनिल बढ़तूंगा, ला.सुन्दरमल चंदवानी, ला.विनय कबूलपुरिया, ला.मनोज कबूलपुरिया जीवनदीप समिति के सदस्य, नगर के गणमान्य नागरिकों हॉस्पिटल के डॉक्टरों नर्सों और स्टाफ की गरिमामय उपस्थिति में किया गया। हॉस्पिटल में बढ़ रही सुविधाओं को देखते हुए जो प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाते थे वह भी अब खरसिया के सिविल अस्पताल में इलाज करवा रहे हैं।
लायंस क्लब अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि लायंस क्लब खरसिया प्रारंभ से ही जनसेवा के कार्यों को लेकर हमेशा आगे रहा है। भविष्य में भी सभी सदस्यों के सहयोग से हॉस्पिटल के सुचारू संचालन के लिए लगातार हमारे द्वारा सहयोग किया जाता रहेगा।
गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा से सरकारी अस्पताल के प्रति लोगों का बढ़ रहा है भरोसा – एसडीएम प्रवीण तिवारी
खरसिया अस्पताल में सेवाओं की नई उड़ान, ऑपरेशन और डिलीवरी में रिकॉर्ड बढ़ोतरी जनसहयोग से खरसिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आए सकारात्मक बदलाव के बाद पिछले एक माह में स्वास्थ्य केंद्र में सुरक्षित प्रसव और सिजेरियन ऑपरेशनों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई है। खरसिया एसडीएम श्री प्रवीण तिवारी ने बताया कि पहले जहाँ महीने में केवल 3–4 सिजेरियन ऑपरेशन होते थे, अब इनकी संख्या 50 से अधिक हो चुकी है। इसी तरह संस्थागत डिलीवरी भी 32 से बढक़र लगभग 90 हो गई हैं। पेइंग वार्ड, संक्रमण-रहित जच्चा वार्ड और चिकित्सा सेवाओं में आई गुणवत्ता के कारण लोगों का भरोसा तेजी से बढ़ा है। आने वाले समय में यह अस्पताल पूरे जिले के लिए एक मॉडल हेल्थ सेंटर के रूप में उभरेगा। सरकारी अस्पताल के प्रति लोगों का विश्वास अब लोगों के मन में भी दिखाई देता है। क्षेत्र के नागरिक अब गर्व से कहते हैं कि खरसिया का सरकारी अस्पताल अब भरोसे का पर्याय बन रहा है।
बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझता अस्पताल अब गढ़ रहा है नए आयाम – कमल गर्ग
.नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने कहा कि खरसिया नगर पालिका की सीमा में संचालित यह सरकारी अस्पताल पहले बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझता रहा, लेकिन पिछले तीन माह में हमारे द्वारा प्रशासन समाजसेवकों और जनप्रतिनिधियों की प्रति सप्ताह अस्पताल के सुधार के लिए मीटिंग ली गई जिससे तेजी से जनसहयोग की धारा यहाँ उमड़ी उसने अस्पताल की कार्यप्रणाली को नई दिशा दे दी है। क्षेत्रवासियों का विश्वास सरकारी अस्पताल के प्रति बढ़ रहा है। सभी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति की गई है छत्तीसगढ़ की भारतीय जनता पार्टी की सरकार से भी पर्याप्त सहयोग मिल रहा है। साथ ही नगर की सेवाभावी संस्थाओं लायंस क्लब, रोटरी क्लब और मारवाड़ी युवा मंच द्वारा पेईंग वार्ड जीर्णोद्धार करते हुए उन वार्डों की जिम्मेदारी भी ली है। मरीजों की बढ़ती संख्या और लोगों का बढ़ता भरोसा इस बदलाव का सबसे बड़ा प्रमाण है। जहां कभी लोग गंभीर मरीजों को निजी अस्पताल ले जाने को मजबूर होते थे, वहीं अब यही अस्पताल सुरक्षित प्रसव से लेकर बड़ी शल्यक्रियाओं तक का केंद्र बनता जा रहा है। कमल गर्ग ने आगे बताया कि शासकीय अस्पताल में सुधार के लिए कई नई योजनाओं पर कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने भोजन व्यवस्था को और बेहतर बनाने, अस्पताल परिसर में व्यवस्थित साइकिल स्टैंड निर्माण, जीवनदीप समिति कार्यालय के नवनिर्मित एसी कक्ष का शुभारंभ, और अस्पताल स्टाफ को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने जैसी कई पहलें की हैं। उन्होंने ने बताया कि आने वाले समय में डॉक्टरों, नर्सों और अन्य आवश्यक स्टाफ की संख्या भी बढ़ाई जाएगी, जिससे अस्पताल की सेवा क्षमता और दोगुनी हो सके। यह बदलाव केवल अस्पताल की दीवारों के भीतर ही नहीं, बल्कि लोगों के मन में भी दिखाई देता है। क्षेत्र के नागरिक अब गर्व से कहते हैं कि खरसिया का सरकारी अस्पताल अब भरोसे का पर्याय बन रहा है। सेवा के क्षेत्र में अब हमारा अगला कदम शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगरपालिका क्षेत्र के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों का दौरा करते हुए वहां की समस्याओं और परेशानियों को दूर करने शासन प्रशासन से सहयोग लेते हुए नगर क्षेत्र के सभी स्कूलों आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन उच्चस्तरीय हो इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।
लायंस क्लब के सहयोग से सिविल हॉस्पिटल में सर्व सुविधायुक्त पेइंग वार्ड का हुआ शुभारंभ
कमल गर्ग के आह्वान पर लायंस अध्यक्ष संजय अग्रवाल की अगुवाई में हुआ वार्ड का जीर्णोध्दार



