खरसिया। धार्मिक नगरी खरसिया की धन्य धारा पर स्थित मां गायत्री के मंदिर में गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा विशाल संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया है कथा व्यास श्री राधा किशोरी जी कि सुमधुर वाणी में भगवत कथा का श्रवण कर भक्तगण भक्ति रूपी रसधारा में डुबकी लगा रहे है। आज की कथा में श्री राधा किशोरी जी ने भक्ति की महिमा का वर्णन करते हुए भक्त प्रहलाद के चरित्र का वर्णन किया उन्होंने कहा कि भक्ति मार्ग पर चलना जितना सरल दिखता है, उतना है नहीं केवल वही इस मार्ग पर टिक पाता है, जिसमें सच्ची श्रद्धा और धैर्य होता है। श्री राधा किशोरी जी ने भक्त प्रहलाद का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें पहाड़ से गिराया गया, समुद्र में फेंका गया, विष दिया गया और कालकोठरी में बंद किया गया, लेकिन उनकी भक्ति में कोई कमी नहीं आई। इसलिए भगवान ने नरसिंह अवतार लेकर अपने भक्त की रक्षा की। आज भागवत कथा का श्रवण करने नगरपालिका अध्यक्ष पार्षदों और साथियों? सहित पहुंचे और कथा व्यास श्रीराधा किशोरी जी का आशीर्वाद लिया और भक्तों के बीच बैठकर भागवत कथा का भक्तिभाव के साथ श्रवण किया।



