रायगढ़। जिले में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग को और संवेदनशील बनाने की पहल लगातार आगे बढ़ रही है। इसी क्रम में बाल दिवस के अवसर पर थाना कोतरारोड प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज ने मानवीयता से भरी एक विशेष मुहिम के तहत जय बुढ़ी माई दिव्यांग आश्रम, बाबाधाम कोसमनारा के विशेष जरूरतों वाले बच्चों के साथ बाल दिवस मनाकर उनका दिन खुशियों से भर दिया।
डीएसपी श्री सुशांतो बनर्जी के मार्गदर्शन पर आज थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज अपने स्टाफ के साथ आश्रम पहुंचे और बच्चों से आत्मीयता से बातचीत कर उनके साथ समय बिताया। इस अवसर पर उन्होंने सभी स्पेशल बच्चों को गर्म कपड़े वितरित किए, जिससे ठंड के मौसम में बच्चों को राहत मिल सके। आश्रम के संचालकों से मुलाकात कर उन्होंने बच्चों की देखभाल, उनकी आवश्यकताओं और दैनिक व्यवस्थाओं की जानकारी भी ली तथा उन्हें आश्वस्त किया कि किसी भी आवश्यक मदद के लिए पुलिस हर समय उपलब्ध रहेगी।
निरीक्षक मोहन भारद्वाज की यह पहल स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है और सभी ने उनकी इस संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी की सराहना की है। कार्यक्रम में थाना स्टाफ से प्रधान आरक्षक राजकुमार पैंकरा, आरक्षक संदीप कौशिक, राजेश खाण्डे सहित अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। पुलिस की इस मानवीय पहल ने बाल दिवस को जिला स्तर पर विशेष और प्रेरणादायी बना दिया।
बाल दिवस पर कोतरारोड पुलिस की मानवीय पहल
विशेष बच्चों संग मनाया उत्सव, गर्म कपड़ों का वितरण कर बनाया दिन यादगार



