सारंगढ़। डीएफओ अग्रवाल के मार्गदर्शन में वन विभाग सामान्य रेंज सारंगढ़ की टीम ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए ग्राम नूनपानी में अवैध शिकार मामले का खुलासा किया है। मुखबिरी सूचना पर वन विभाग की टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां कुछ लोग करंट लगाकर जंगली सूअर का शिकार कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में सुनील सिदार पिता संत कुमार सिदार 32 वर्ष, लक्ष्मी नारायण यादव पिता भगाऊ यादव 44 वर्ष और जोगीराम सिदार पिता सुमित्रा सिदार 20 वर्ष शामिल है। सभी आरोपी बरमकेला क्षेत्र के ग्राम नूनपानी निवासी बताए गए हैं। पूछताछ में आरोपी जंगली सूअर को करंट से मारने की बात स्वीकार की। विभागीय सूत्रों के अनुसार दो अन्य आरोपी मौके से भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश जारी है। वन विभाग की टीम ने मौके से शिकार में उपयोग किए गए बिजली तार, हथियार और जंगली सूअर के अवशेष बरामद किए हैं। वन विभाग द्वारा वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। डीएफओ श्री अग्रवाल ने वन्यजीवों की सुरक्षा को लेकर टीम को सख्त निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए हैं और आम जनता से भी अवैध शिकार की जानकारी देने की अपील किए हैं।



