बालोद. महाराष्ट्र पासिंग कार से पकड़ाए करोड़ों रुपए के मामले से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है. मामले में गिरफ्तार ठाणे (महाराष्ट्र) निवासी अशोक गाडगे (42 वर्ष) और (गुजरात) महेसाणा जिले का सुंधयानिवासी पटेल अलपेश कुमार दसरथ भाई से पूछताछ की गई है. पुलिस को पता चला कि वह बुधवार सुबह राजधानी रायपुर के पंडरी में अजीत नाम के व्यक्ति से मिले थे. अजीत ने ही उन दोनों को 3 करोड़ रुपए कैश दिया, जिसे लेकर वह महाराष्ट्र के नागपुर जा रहे थे. आगे उन्हें अहमदाबाद निवासी अजय पटेल को पहुंचने की जानकारी देनी थी, इसके बाद कैश को कहां छोडऩा है उसकी लोकेशन बताई जाती. वहीं इस काम के लिए उन्हें बकायदा सैलरी भी मिलती थी. (रायपुर से नागपुर जा रहा था हवाला का पैसा आरोपियों ने बताया कि दोनों 14 हजार रुपए महीने के हिसाब से काम करते है और उन्हें जहां भेजा जाता है, वहां वह जाते है. उन्हें खाने पीने का पैसा दिया जाता है. आज वह पैसों को रायपुर से नागपुर ले जा रहे थे. नागपुर पहुंचने के बाद आगे की लोकेशन बताई जाती. उन्हें नही मालूम है कि किसका पैसा है कहा छोडऩा था. बता दें कि बालोद पुलिस ने तडक़े सुबह चेकिंग के दौरान एक महाराष्ट्र पासिंग की कार क्रमांक एम एच 04 एम ए 8035 की तलाशी ली, इस दौरान कार से 3 करोड़ रुपए बरामद किया गया. जब्त किए गए नोट 200, 100 और 500 रुपए के हैं. पुलिस दोनों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है कि यह रकम किसकी है, कहां जा रही थी और इस पूरे मामले में और कौन-कौन शामिल है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का पूरा खुलासा किया जाएगा.



