सुकमा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकमा माटीपुत्र किरण सिंह देव के जन्मदिवस के अवसर पर बस्तर क्षितिज सामाजिक सेवा समिति ने अपने सदस्यों के साथ सुकमा जिला मुख्यालय से लगभग 75 किमी दूर छिंदगढ़ विकासखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र चितलनार में जन्मदिवस का कार्यक्रम किया दोनों नेताओं के कटाउट पे केशरिया पटका पहना कर हल्दी एवं अक्षत का टीका लगाने के पश्चात समिति की संस्थापिका अधिवक्ता दीपिका शोरी ने बाढ़ पीडि़तों के हाँथो से केक कटवाकर कार्यक्रम की शुरुवात की गई,ततपश्चात उपस्थित हजारों लोगों को भोजन करवाया गया बस्तर क्षितिज सामाजिक सेवा समिति के इस कार्य की पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है
ग्रामीणों की ये है मांग
बाढ़ के बाढ़ यहां की सडक़ मुड़वाल तक खराब हो गई है जगह जगह से बहुत गई है जिससे बहुत परेशानी हो रही है लगभग तीन किलो मीटर तक सडक़ का निर्माण हो जाय तो इनकी यह समस्या दूर हो जायेगी साथ ही यहां का प्राथमिक शाला भी जर्जर हो गया है बच्चे दूसरी जगह बैठकर अध्ययन कर रहे हैँ, बाढ़ से गिर जाने से प्रभावित आज भी अन्य स्थानों पर रह रहे हैँ इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है कार्यक्रम में भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष अधिवक्ता दीपिका शोरी,मनोज तिवारी,गौरव राठौर,भानुसिंग भदौरिया, विनोद सिंह भदौरिया, हरि यादव,सुकुराम,गोबरधन, घेनवाराम,डॉक्टर साहब,हरदीप सिंह जिला कोशाध्यक्ष वनवासी कल्याण आश्रम,राजू चौहान,संजय भदौरिया एवं सैकड़ो लोग किरण सिंह देव् एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहने वाले उपस्थित रहे।
उपस्थित जनसमूह को बाँटी वस्त्र
कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं, बच्चों एवं पुरुषो को साडिय़ां, पेटीकोट, लुंगी,बंडी एवं अन्य वस्त्र प्रदान किए गए उपस्थित सभी ग्रामीण इस कार्य से बेहद खुश नजर आ रहे थे, उन्होंने कहा की जबसे हमारे गाँव में बाढ़ आई है उसके बाढ़ इस समिति के लोग लगातार आकर हमारा हौसला बढ़ा रहे हैँ और हमें जरूरत की सामग्रीयां भी दे रहे हैँ, हमारे इस विपदा में इन लोगों ने साथ दिया हमारे लिए ये लोग भगवान जैसे ही हैँ।
अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना ही मेरा लक्ष्य है : दीपिका
ज़ब हमने बस्तर क्षितिज सामाजिक सेवा समिति की संस्थापिका एवं सदस्य अधिवक्ता दीपिका दीपिका शोरी से इस जन्मदिन के कार्यक्रम को गरीबों एवं आदिवासियों के बीच मनाने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा की हमेशा से मेरा लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना ही हैँ कार्यक्रम कुछ भी हो ज़ब आप वंचित एवं शोषित व्यक्ति के बीच पहुंचकर उनसे उनका दु:ख बांटते हो और उनके किसी काम आते हो तो इसमें जो सुकून मिलता है वो और कहीं नहीँ और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हमारे सुकमा माटी पुत्र किरण सिंह देव भी इसी लक्ष्य को लेकर चल रहे हैँ तो आवश्यक है की हम उनकी बातें अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएं
बच्चों को कराया न्योता भोज
दोनों नेताओं के जन्मदिवस के अवसर पर चितलनार, मुंडवाल के लगभग 100 बच्चोँ को न्योता भोज करवाया गया, एवं चॉकलेट व बिस्किट का वितरण भी किया गया, दीपिका ने बच्चों व उपस्थित लोगों को दोनों नेताओं की उपलब्धियां बताई उन्होंने नरेंद्र मोदी के बारे में बताते हुए कहा की किस प्रकार चाय बेचते बेचते अपने देश एवं समाज के बारे में अच्छे विचार रखते हुए उन्होंने समाज के धर्म के लिए कार्य किया और आज भारत के प्रधानमत्री हैँ इसी प्रकार एक छोटे से जिले सुकमा के रहने वाले सुकमा माटीपुत्र किरण सिंह देव कितने सरल एवं सहज है की उनकी यही विशेषता आज उन्हें भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक बनाया है तो आप लोग भी इनका अनुसरण करो और अपने देश, समाज एवं धर्म के लिए कार्य करो।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मनाया गया पीएम मोदी व किरण सिंह देव का जन्मदिन
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मनाया गया पीएम मोदी व किरण सिंह देव का जन्मदिन
