मनेंद्रगढ़। मनेन्द्रगढ़ के भरतपुर-सोनहत से कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो की पत्नी के नाम पर गरीबी रेखा राशन कार्ड होने और सरकारी राशन लेने का आरोप है। इस पर सांसद और भरतपुर-सोनहत से बीजेपी प्रत्याशी रेणुका सिंह ने कहा कि लाख रुपए तनख्वाह पाने वाले विधायक की पत्नी के नाम से भी गरीबी रेखा राशनकार्ड बना है और बाकायदा हर महीने राशन लिया जा रहा है।
भरतपुर-सोनहत पहुंचीं रेणुका सिंह ने कहा- विधायक की पत्नी लीलावती, बेटियां और खुद विधायक का नाम गरीबी रेखा राशन कार्ड में है। ये देश के पहले विधायक हैं, जिन्होंने अपने परिवार के नाम पर गरीबी रेखा राशन कार्ड बनवाया है। यह गंभीर मामला है। इस पर कमरो का कहना है कि हम गरीब, मजदूर और किसान लोग हैं।
गरीबी रेखा राशन कार्ड में विधायक परिवार
गुलाब सिंह कमरो मनेन्द्रगढ़ विकासखंड के साल्ही ग्राम पंचायत के रहने वाले हैं। साल्ही ग्राम पंचायत के गरीबी रेखा राशनकार्ड धारियों में विधायक की पत्नी लीलावती के नाम से भूमिहीन कृषि मजदूर परिवार के तहत नीला राशनकार्ड बना है। राशनकार्ड में सम्मलित सदस्यों में विधायक गुलाब कमरो, उनकी दोनों बेटी अंजली और निशा का भी नाम शामिल है।
हम गरीब, मजदूर और किसान लोग
इस मामले में विधायक गुलाब कमरो ने कहा- गरीबी रेखा का राशन कार्ड मेरे नाम से नहीं बना है। मेरी पत्नी के नाम से है। गरीबी रेखा राशन कार्ड बना होना कोई गुनाह नहीं है। हम गरीब, मजदूर और किसान लोग हैं।
गरीबी रेखा राशन कार्ड बना है तो गलत है
जिला खाद्य अधिकारी संजय ठाकुर का कहना है कि वेतन पाने वाले जनप्रतिनिधियों या उनके परिवार का गरीबी रेखा राशन कार्ड नहीं होना चाहिए। अगर विधायक या उनके परिवार का गरीबी रेखा राशन कार्ड बना है तो गलत है।
विधायक के नाम पर जमीन
विधायक गुलाब कमरो की पत्नी के नाम पर राशन कार्ड भूमिहीन कृषक परिवार के तौर पर जारी हुआ है, जबकि विधायक के नाम पर ग्राम साल्ही में कृषि भूमि और बाकी जमीन हैं। उन्होंने साल 2018 के विधानसभा चुनाव में दिए शपथ पत्र में यह जानकारी दी थी।
रिकवरी का प्रावधान
ऐसे मामलों में रिकवरी का प्रावधान भी है। अब तक ऐसे राशन कार्ड से जो भी फायदा मिला है, बाजार दर पर राशन कार्डधारी से उसकी रिकवरी होती है। इसके बाद राशन कार्ड निरस्त कर ऐसे नामों को ब्लैक लिस्ट किया जा सकता है।
कांग्रेस विधायक की पत्नी का गरीबी रेखा राशन कार्डं
रेणुका बोलीं- लाखों की सैलरी पाने वालों का ऐसा काम, कमरो ने कहा- हम गरीब लोग
