रायगढ़। सोशल मीडिया में युवती से दोस्ती कर शादी के हसीन सपने दिखाकर युवती के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र के ग्राम बोरोडीपा निवासी संदीप प्रधान का एक साल पहले इंस्टाग्राम में एक युवती से परिचय हुआ। जिसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और धीरे से दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। पीडि़ता ने बताया कि 8 जनवरी 2024 को आरोपी संदीप ने युवती के घर के पास पहुंचा और उसे बाईक में बिठाकर खेत की तरफ ले गया जहां शादी का वादा करते हुए उसके साथ संबंध बनाया। इसके बावजूद लगातार पीडि़ता की अस्मत लूटता रहा। बाद में आरोपी ने पीडि़ता से बात करना ही बंद कर दिया। जिसके बाद पीडि़ता ने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बहरहाल पीडिता की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म
पीडि़ता की शिकायत के बाद हुआ एफआईआर



