रायगढ़। बैकुंठपुर भूत बधान तालाब समीप स्थित स्वास्थ्य केंद्र से मिश्रा गली होते हुए पार्षद निवास तक वार्ड की साफ सफाई एवं चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने महापौर जीवर्धन चौहान आज सायकल में वॉर्ड नंबर दो पहुंचे। इस दौरान सभापति डिग्री लाल साहू एमआईसी सदस्य अशोक यादव मुक्तिनाथ बबुआ वार्ड पार्षद नेहा देवांगन भाजपा युवा नेता सुमित शर्मा लाला देवांगन सहित वार्ड के कार्यकर्ताओं एवं वार्ड वासियों की मौजूदगी रही। जीवर्धन चौहान ने कहा वे सायकल के जरिए वार्डो का जायजा इसलिए करते है कि ताकि वार्ड की गलियों के अंतिम छोर तक आसानी से पहुंचा जा सके इसके अलावा वे आम जनता का हाल चाल भी जानते है उनकी व्यक्तिगत परेशानियों को दूर करने का प्रयास करते है। इस दौरान निगम सफाई अधिकारी शिव यादव सफाई दरोगा वार्ड के सुपरवाइजर क्षेत्र के इंजीनियर से चर्चा कर उन्हें समुचित निर्देश भी दिए।



