पखांजुर। शासन द्वारा पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने, बस्तर संभाग के जनजातीय बहुल एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में युवाओं की खेल प्रतिभा को पहचानने और उन्हें मुख्यधारा से जोडऩे के उद्देश्य से ‘बस्तर ओलंपिक 2025’ का आयोजन किया जा रहा है, विकासखंड कोयलीबेड़ा में पखांजूर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत पखांजुर के अध्यक्ष नारायण साहा द्वारा एवं विशेष अतिथि श्यामबती मंडावी अध्यक्ष जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा,मंजू सरदार उपाध्यक्ष जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा, टी.आर. देवांगन अनुविभागीय अधिकारी पखांजुर के गरिमामय उपस्थित में शुभारंभ किया गया ,सर्वप्रथम अतिथि एवं आयोजको द्वारा मां भारती और छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना किया गया,जिसके बाद अतिथियों का पुष्पहार और गुलदस्ते से स्वागत किया गया तत्पश्चात क्षेत्र के स्कूलों के छात्र छात्राओं द्वारा गीत संगीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए,जिससे उपस्थित लोगों का मनमोह लिए,तत्पश्चात प्रतियोगिता का प्रारंभ मुख्य अतिथि नारायण साहा एवं उदय नाग मुख्य कार्यपालिका अधिकारी जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा द्वारा गोला फेंक कर किया गया। इस ओलंपिक के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी प्रदेश को मिलेंगे जो प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में बस्तर का नाम ऊंचा करेंगे।
इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में कोयलीबेड़ा ब्लॉक के सभी 103 ग्राम पंचायत के पंचायत स्तर और स्कूल के खिलाडिय़ों ने भाग ले रहे हैं। इसके लिए खिलाडिय़ों का पंजीयन पूर्व में ही पंचायत स्तर पर किया जा चुका है इस आयोजन को दो वर्ग में बांटा गया है जूनियर वर्ग में 14 से 17 वर्ष के युवक भाग ले सकेंगे वही सीनियर वर्ग के लिए कोई उम्र बंधन नहीं है। इस वर्ष नक्सली हिंसा में दिव्यांग हुए खिलाडिय़ों एवं आत्म समर्पण करने वाले नक्सली खिलाडिय़ों हेतु संभाग स्तर पर भी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बस्तर ओलंपिक में विभिन्न खेल एथलेटिक्स विभिन्न लंबाई के दौड़ ,लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेक, तीरंदाजी, कराते एवं बैडमिंटन, फुटबॉल खो-खो,कबड्डी,व्हालीबाल आदि खेलों का आयोजन किया जा रहा है। बस्तर ओलंपिक के संबंध में उपस्थित अतिथियों ने कहा है कि बस्तर ओलंपिक केवल खेल नहीं है यह बस्तर की समरसता, बंधुत्व, विश्वास और एकता का प्रतीक भी है। यह ओलंपिक बस्तर के युवाओं को अपनी नैसर्गिक प्रतिभा के प्रदर्शन का एक मंच प्रदान करने के साथ उनमें आत्मविश्वास जगाने और खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का एक माध्यम भी है। हमें पूरा भरोसा है कि इस ओलंपिक के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी भी प्रदेश को मिलेंगे जो प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में बस्तर का नाम ऊंचा करेंगे।
इस आयोजन को संपन्न कराने में एस सी बैध, अशोक कुमार टांडिया, प्रदीप विश्वास, देव कुमार शील,(ब्लॉक शिक्षा अधिकारी)लक्ष्मण केवांट,(थाना प्रभारी पखांजुर) व्यायाम शिक्षक शंभू साहा , जगत राम ध्रुव, संतोष साहा, राम शरण वैष्णोव ,सोमारी मंडावी, देवेंद्र गौर, शोभन बनर्जी, चंचला सिंहा, श्रद्धा टांडेकर, खेल के संयोजक एवं निर्णायक भोला प्रसाद ठाकुर, संतोष जायसवाल, प्रकाश चौधरी, परिमल राय, कृष्णेन्दू आईच, कृपा सिंधु घरामी, दिनेश नाग, संजय बैरागी कृष्णपाल राणा, अजीत ठाकुर, सहित सभी जोनों के ग्राम पंचायत सचिव एवं जनपद पंचायत के कर्मचारीगण खेलो को संपन्न कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान रहे।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ
पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी क्षेत्र का नाम रोशन करें विद्यार्थी,नारायण साहा पखांजूर न.पं अध्यक्ष
 
			
 
			


 
                                 
                              
		 
		 
		 
		 
		