खरसिया। अग्रवाल समाज और समाज के महापुरूषों के विरूद्ध की गयी अमर्यादित एवं आपत्तीजनक टिप्पणी के संबंध में अपराध दर्ज करने और कड़ी कार्यवाही करने के लिए विरोध प्रदर्शन किया एवं अग्रवाल समाज खरसिया द्वारा सैकड़ों की संख्या में नगर में रैली निकाली गई और पुलिस चौकी पहुंचकर एसडीओपी खरसिया प्रभात पटेल को ज्ञापन सौंपा इस संबंध में अग्रवाल समाज के लोगों ने बताया कि अमित बघेल (अध्यक्ष, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी) द्वारा एक मिडिया बयान में अग्रवाल समाज के पूर्वज, भगवान श्री राम के वंशज एवं जन जन के प्रेरणा स्त्रोत महाराजा श्री अग्रसेन जी के उपर अमर्यादित व आपत्तीजनक टिप्पणी की गयी है। जिसमें महाराजा अग्रसेन जी के ऊपर पेशाब करने, मूर्ति तोडऩे व चोरहा-लबरा जैसे शब्दों का उपयोग किया गया है। साथ ही अन्य महापुरूषों पर भी अमर्यादित टिप्पणी की गयी है। जिसमें सम्पूर्ण अग्रवाल समाज के साथ साथ लाखों जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इस तरह के भडक़ाउ बयानों से भविष्य में किसी तरह की अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता, जिसमें जन धन की हानि होने की प्रबल आशंका है।अत: अग्रवाल समाज द्वारा पुलिस प्रशासन से निवेदन किया गया है कि अमित बघेल पर अपराध दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाये। हमारे द्वारा अमित बघेल के बयान की कॉपी पेन ड्राइव के रूप में प्रस्तुत की गई है। इस संबंध में एसडीओपी प्रभात पटेल ने कहा कि उच्च अधिकारियों से चर्चा करने के बाद अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्यवाही की जावेगी।
कार्यवाही नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
पूरे देश में समाज के लोग आक्रोशित श्री अग्रसेन ट्रस्ट के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल एलआर, नपा के पूर्व अध्यक्ष सुनील गर्ग, राकेश गर्ग, चैंबर अध्यक्ष मुकेश मित्तल, लायंस क्लब अध्यक्ष संजय दीपक मेडिकल, अशोक मंडी, रतन अग्रवाल, हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन के संरक्षक और अध्यक्ष मनोज गोयल एवं अंकित अग्रवाल तथा समाज के गणमान्य नागरिकों प्रबुद्धजनों अग्रवाल समाज के लोगों ने कहा कि इस तरह के भडक़ाऊ बयानों से भविष्य में किसी तरह की अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता। ऐसे में उन्होंने एसडीओपी से अमित बघेल पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। हमने अपने आवेदन में यह भी कहा है कि जल्द कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। अमित बघेल रायपुर के राजनीति में है उसने सवर्ण समाज और अग्र समाज के पुरोधा महाराजा अग्रसेन पर टिप्पणी की है, यह बहुत ही गलत है उससे पूरे अग्र समाज और सवर्ण समाज को काफी ठेस पहुंची है। इस टिप्पणी के खिलाफ एसडीओपी को आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। पूरे प्रदेश ही नहीं पूरे देश में समाज के लोग आक्रोशित हैं।
अग्रवाल समाज और महापुरूषों पर अमर्यादित टिप्पणी : समाज ने पुलिस को सौपा ज्ञापन
खरसिया में रैली निकालकर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की रखी मांग



