खरसिया। एसईसीएल छाल खदान के अंदर कोयला परिवहन का रास्ता पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। यहां की रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जो बारिश में तालाबों का रूप ले लेते हैं। ऐसे में कोयला परिवहन के लिए आ रही कठिनाइयों को लेकर ट्रेलर मालिक कल्याण संघ रायगढ़ इकाई के द्वारा सब एरिया मैनेजर का ध्यानाकर्षण करवाया गया।
ट्रेलर मालिक कल्याण संघ के संजय शर्मा, मनोज सिंह, अजय महतो, संतोष बिहारी, अजय अग्रवाल, अमित अग्रवाल, वीरेंद्र भाई, सत्यम पांडे, अभय शर्मा और वर्मा जी की ओर से मिले निवेदन पर कार्रवाई करते हुए सब एरिया मैनेजर इस जर्जर सडक़ का निरीक्षण किया। वहीं आश्वासन दिया है कि दो दिनों के अंदर काम शुरू हो जाएगा। वर्तमान में रोड की हालत ऐसी है कि 10 मिनट का रास्ता तय करने में 1 घंटे का समय लगता है। ऐसे में ट्रैकों के गुल्ले टूट जाते हैं और मोटरसाइकिल आदि का एक्सीडेंट प्रतिदिन हो रहा है। बताना लाजिमी होगा कि करीब 3 महीने पहले ही इस रोड की मरम्मत की गई थी, कहना होगा कि नई रोड भी बनाई गई थी, परंतु घटिया निर्माण और घटिया मटेरियल की वजह से फिर वही स्थिति बन चुकी है।
एसईसीएल छाल की सडक़ जर्जर ट्रेलर मालिक कल्याण संघ ने जताया आक्रोश
सब एरिया मैनेजर ने किया निरीक्षण दो दिनों काम शुरू करने का दिया आश्वासन
