रायपुर। नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष बदलने के बाद बुधवार को सामान्य सभा की पहली बैठक हुई। 6 घंटे तक चली बैठक में 14 एजेंडों पर चर्चा हुई। सभी 14 प्रस्ताव बहुमत के साथ पारित हुए। इनमें वर्किंग वूमेन हॉस्टल बनाने, महादेवघाट कॉरिडोर, मशीन से सफाई की अवधि 2 साल तक बढ़ाने जैसे प्रस्ताव शामिल है। बैठक में नेता प्रतिपक्ष बदलने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान पूर्व नेता प्रतिपक्ष संदीप साहू ने कहा कि मैंने सवाल नेता प्रतिपक्ष के तौर पर लगाया, लेकिन अब मुझे पद से हटा दिया गया। संदीप साहू ने कहा कि, सामान्य सभा के एक दिन पहले मुझे निकला गया। रात 8 बजे के बाद सूचना जारी की गई। संदीप ने पूछा, क्या पक्ष नहीं चाहता कि मैं सदन में अपनी बात रखूं। मैंने नेता प्रतिपक्ष के तौर पर यह सवाल उठाया था। सभापति सूर्यकांत राठौर पर दबाव में काम करने का आरोप लगाया। संदीप साहू ने कहा कि साजिश के तहत मुझे हटाया गया। मैं मुद्दे उठाने वाला था, इसलिए मुझे हटाया गया। पार्टी में रहते हुए आलाकमान से बात करूंगा। वहीं, भाजपा पार्षद ने खमारडीह चौक से शराब दुकान हटाने की मांग की।
सभापति सूर्यकांत राठौर ने कहा कि मैं अपने फैसले खुद लेने वाला व्यक्ति हूं। कांग्रेस कमेटी की ओर से आकाश तिवारी का नाम आया, उसे स्वीकार किया गया है। मैं दिवाली से पहले किसी को दुखी नहीं करना चाहता था, इसलिए मैंने कल आकाश का नाम स्वीकार कर लिया। संदीप ने सभा से वॉकआउट कर लिया है। महापौर मीनल चौबे ने कहा कि, नेता प्रतिपक्ष चुनने का काम संगठन का होता है, उनके संगठन ने इस मामले में घोर लापरवाही की है। पहले आकाश तिवारी का नाम चुना, फिर किसी और का नाम आया, उनमें तालमेल की बहुत कमी है।
नेता प्रतिपक्ष विवाद को लेकर वर्तमान नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने संदीप साहू के सवालों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि, मुझे पार्टी ने मौका दिया है। पिछली सामान्य सभा के लिए संदीप साहू को चुना गया था, अब मुझे बनाया गया है। वहीं बैठक में नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने जीएसटी रिफार्म पर लाए गए आभार प्रस्ताव का विरोध किया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, यह आभार प्रस्ताव नहीं, निंदा प्रस्ताव होना चाहिए। जीएसटी जनता पर थोपे गए गब्बर सिंह टैक्स की तरह है, जिसने छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ दी है।
सामान्य सभा की बैठक में अधोसंरचना विकास योजना और सिटी डेवलेपमेंट पर व्यापक चर्चा हो रही है। शहर के कई अहम मुद्दों पर जनप्रतिनिधि अपने विचार रख रहे हैं। इसी दौरान तात्यापारा से शारदा चौक तक सडक़ चौड़ीकरण का मामला प्रमुखता से उठाया गया। नेता प्रतिपक्ष आकाश तिवारी ने इस मुद्दे पर निगम प्रशासन से कड़े सवाल किए। उन्होंने राजधानी में बनाए जा रहे स्काई वॉक को बेफिजूल खर्च बताते हुए कहा कि इसकी जगह नागरिक सुविधाओं और सडक़ चौड़ीकरण जैसे वास्तविक विकास कार्यों पर ध्यान दिया जाना चाहिए। सामान्य सभा की बैठक में आज भाजपा पार्षद राजेश गुप्ता ने खमारडीह चौक पर बनी प्रीमियम शराब दुकान को हटाने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि इस इलाके में पहले से ही ट्रैफिक दबाव काफी अधिक है, और शराब दुकान के कारण यहां रोजाना भीड़ बढ़ रही है। जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए शराब दुकान हटाई जाए।
निगम सामान्य सभा : नेता प्रतिपक्ष बदलने पर हंगामा
6 घंटे चली बैठक, 14 एजेंडों पर हुई चर्चा, सभी बहुमत के साथ पास
 
			
 
			


 
                                 
                              
		 
		 
		 
		 
		