पखांजुर। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य तथा बस्तर संभाग के जनजाति बाहुल्य एवं क्षेत्र के खेलों में अपार नैसर्गिक क्षमताओं के विकास के साथ-साथ इस क्षेत्र में शासन तथा जनता के मध्य मजबूत संबंध स्थापित कर यहां के युवाओं को मुख्य धारा से जोडऩे उनके रचनात्मक एवं खेल प्रतिभा को पहचान कर खिलाड़ी के रूप में तैयार करने हेतु बस्तर ओलंपिक 2025 का आयोजन किया जाना है।
इस हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यलय पखांजुर में बस्तर ओलंपिक के आयोजन के संबंध में विशेष बैठक रखा गया बैठक में मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा उदय नाग एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी कोयलीबेड़ा देव कुमार शील मौजूद रहे,इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए अनुविभागीय अधिकारी ने कहा कि पिछले वर्ष की भाति इस वर्ष भी शासन की महत्वाकांक्षी योजना बस्तर ओलंपिक को सफलता के साथ संपन्न किया जाना है,अंदरुनी छेत्र के युवा खिलाडिय़ों के पहचान कर उन्हें मैदान तक लाना है आगे उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता क्रमश: विकासखंड स्तरीय, जिला स्तरीय, एवं संभाग स्तरीय संपन्न होगी।ब्लॉक कोयलीबेड़ा के इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में कोयलीबेड़ा ब्लॉक के सभी 103 ग्राम पंचायत के पंचायत स्तर और स्कूल के खिलाडी भाग ले रहे हैं। इसके लिए खिलाडिय़ों का पंजीयन पूर्व में ही पंचायत स्तर पर किया जा चुका है इसमे विभिन्न प्रकार के खेल जैसे एथलेटिक्स विभिन्न लंबाई के दौड़,लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेक तीरंदाजी एवं खो-खो,कबड्डी,व्हालीबाल आदि खेल खेला जाना है। साथ ही उन्होंने सभी विभाग प्रमुखो को खेल के आयोजन के संबंध में सभी जानकारी एवं जिम्मेदारी भी दिए। बैठक में उपस्थित व्यायाम शिक्षक शंभू साहा ने कहा है कि विकासखंड कोयलीबेड़ा में यह आयोजन तीन दिवसीय होगा, जो बृहस्पतिवार से शनिवार तक चलेगा। और यह प्रतियोगिता विकासखंड कोयलीबेड़ा के पखांजुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम तथा शा. उच्चतर माध्यमिक शाला पखांजुर में संपन्न होगा। इस बैठक में जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा के डी ओ एस. पी. बैध, व्यायाम शिक्षक शंभू साहा,जगत राम ध्रुव, संतोष साहा, राम शरण वैष्णोव, सोमारी मंडावी, देवेंद्र गौर, शोभन बनर्जी, चंचला सिंहा, श्रद्धा टांडेकर, शिक्षक भोला प्रसाद ठाकुर, कृष्णेन्दु आईच एवं सभी विभागों के अनेक अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
गुरूवार से तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बस्तर ओलंपिक खेलो का आयोजन
नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम तथा शा. उच्चतर माध्यमिक शाला में खेले जाएंगे विभिन्न खेल



