जैजैपुर-सक्ति। जैजैपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत ओड़ेकेरा में रविवार को दीपावली के दिन गौठान से एक ऐसे वीडियो और फोटो सामने आया है जिसे देख कर लोगो के बीच चर्चा होने लग जाता था कि आज पूरे भारत वर्ष मे दीपावाली त्यौहार मनाया जा रहा है, जिसमें पशुओं को लक्ष्मी के रूप में पूजा जाता है और उसकी पूजा कर के सुख समृद्धि की कामना की जाती है, लेकिन ओड़ेकेरा ग्राम पंचायत के गौठान में आवारा पशुओं के बंद करके रखा गया है ताकि किसानों के फसल को बर्बाद होने से बचाया जा सके लेकिन रख रखाओ करने वाले जवाबदारों के द्वारा न तो वहां खाने के लिए पैरा है न तो चारा है। आखिर गौठान में बंद पशु कैसे जिंदा रहेंगे।
घर में की जा रही थी गाय की पूजा, गौठान में उसी को घसीटा जा रहा था
गौठान से वायरल वीडियो में एक व्यक्ति द्वारा वीडियो को बनाया गया है जिसमें साफ साफ दिखाई दे रहा है। कि भूख प्यास से दम तोड़ चुकी गाय को भी मरने के बाद गौठान में तीन बच्चे घसीट कर खींचते हुये लेजा रहे है। गौठान में मरे हुवे आवारा पशुओं को मरने के बाद भी दफन नहीं किया गया है।खुले गौठान परिसर से बाहर भी नहीं निकाला गया है जिससे अब वह वही पड़े पड़े सड़ रहे है जिससे पूरे गौठान में मृत शरीर को खाने के लिए कुत्ते भारी संख्या में घुस कर नोच नोच कर खा रहे है गौठान के अंदर पूरी तरह मृत जानवरों की हड्डी पड़ी हुई है इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी संख्या में जानवर मरे हुवे होंगे गौठान में सड़ रहे लाश के दुर्गंध से सडक़ से गुजरने वाले लोगों को भरी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पास के गांव में फैल रही दुर्गंध ग्राम पंचायत ओड़ेकेरा का गौठान बहेराडीह ग्राम पंचायत से जुड़ा हुआ है जिससे पूरे गांव में दुर्गंध फैल रहा है लोगो ने बताया कि जब हल्की धूप और बारिश होने से पूरे गांव में दुर्गंध फैल रहा है लेकिन जिम्मेदार सरपंच और सचिव को किसी बात की चिंता तक नहीं है गौठान के बगल में दो छोटे बछड़े अपनी मौत के बारी का इंतजार कर रहे है।अधमरी हालत में तड़प रहे छोटे बच्चे कीचड़ में फंसे भूख प्यास से बेहाल और कमजोर हो चुके बछड़े पर कुत्तों की नजर है।कभी भी नोच कर जिंदा रहते ही खा सकते है
जिम्मेदार बेसुध सचिव को नहीं है अपने पंचायत के गौठान में रखे जानवरों की जानकारी
सोचने वाली बात है कि ग्राम पंचायत के आधीन गौठान में इतनी बड़ी पशु क्रुरता चल रही है लेकिन सचिव को जानकारी तक नहीं है जब इस घटना के बारे में सचिव से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश किया गया लेकिन सचिव को गोठा में पशुओं को रखने की जानकारी नहीं है। कि वहां पशुओं को रखा गया है हमे आपके माध्यम से जानकारी मिल रही है।
आखिर एक ऐसा पंचायत जहां के सचिव को किसी भी प्रकार की जानकारी तक नहीं है कि आखिर उसने कार्य स्थल ग्राम पंचायत में क्या चल रहा है और छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना हमर गांव हमर गौठान इस लिए बनाया गया था। ताकि आवारा पशुओं को सुरक्षित आश्रय मिल सके और वे सुरक्षित रह सके लेकिन ओड़ेकेरा के गौठान में जिम्मेदारों के द्वारा इसे कत्ल खाना के रूप में बना दिया गया है।जहां अनेकों पशुओं को बंधक बना कर यातनाएं दी जा रही है जिससे भूख से बेहाल छोटे से लेकर बड़े जानवरों का जीना अब पूरी तरह मुश्किल हो गया है अब देखना होगा कि जिम्मेदार ग्राम पंचायत के सचिव के ऊपर सरकार कौन से कार्यवाही करता है
सबूत मिटाने की तैयारी शुरू
जैसे ही इस बात की जानकारी मीडिया को होने की बात पंचायत के जिम्मेदारों को पता चली उनके द्वारा पशु क्रुरता की सारे सबूत मिटाने के लिए भाग दौड़ शुरू कर दिया गया ताकि जांच करने वाले किसी भी अधिकारी को साक्ष्य न मिल सके लेकिन तब तक वायरल वीडियो पूरी तरह से क्षेत्र में फैल चुका था जिससे लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला लोगो ने कहा कि जिसे हम लक्ष्मी के रूप में पूजते है।आज उसे इस तरह की यातनाएं दी जा रही है
मामले का परीक्षण करवाया जा रहा है, जो भी तथ्य सामने आएगा उसी के हिसाब से कार्यवाही किया जाएगा।
तेजेश्वर यादव
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैजैपुर
ओड़ेकेरा के गौठान से आवारा पशुओं पर भारी क्रुरता का वीडियो वायरल
दीपावली लक्ष्मी पूजा के दिन पशुओं पर क्रुरता का वीडियो वायरल होने से लोगों में भारी आक्रोश



