रायगढ़. बीती रात घरघोड़ा थाना क्षेत्र में फिर एक दंपत्ति की घर में ही रक्तरंजित लाश मिली है, जिसकी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सहित आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है और दो संदेहियों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि उक्त हत्या रुपए की लेन-देन को लेकर हुई है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कपाटडेरा भेण्ड्रा निवासी गुरुवार सिंह राठिया (43 वर्ष) पिता गौटिया राठिया और उसकी पत्नी मनीता राठिया ( 30 वर्ष) मंगलवार की रात में अपने घर पर ही थे, इस दौरान देर रात दोनों की खून से लथपथ हालत में घर के आंगन में लाश पड़ी थी, साथ ही शव के आसपास खून के छीटे बिखरे पडे थे। इसकी सूचना मिलते ही गांव के सरपंच हेम सिंह राठिया और कोटवार ने घरघोड़ा थाना प्रभारी को सूचना दिया, इससे थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी। वहीं उक्त घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए थे, उक्त हत्या को लेकर तरह-तरह की बाते करने लगे। इससे पुलिस ने अन्य लोगों से पूछताछ करते हुए उक्त शव को अस्ताल भेजा और घटना की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी गई। इससे सुबह होते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर अलग-अलग एंगल से जांच शुरू कर दिया। इससे महज छह घंटे के अंदर ही पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पैसे लेन देन को लेकर हत्या
उल्लेखनीय है कि पुलिस की प्रथम दृष्टया जांच में हत्या होने पर पुलिस मृतकों के परिजनों व आसपास के लोगो से पूछताछ शुरू किया, जिसमें सामने आया कि पुराने विवाद और पैसों की लेन-देन का विवाद को लेकर मनमुटाव चल रहा था, इसी आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। साथ ही हत्या का अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई किया जा रहा है। ऐसे में पुलिस का कहना है कि उक्त डबल मर्डर का बहुत जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। वहीं फिलहाल मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस आज कर सकती है हत्या कांड का खुलासा
डबल मर्डर की जानकारी मिलते ही बुधवार को सुबह एसपी दिव्यांग पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम, एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्दांत तिवारी, डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा, एफएसएल टीम, साइबर सेल एवं डॉग स्क्वाड भी मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पुलिस और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए है। प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस को इस हत्याकांड के संंबंध में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगने की बात कही जा रही है। जिसके आधार पर पुलिस इस हत्या के मामले का आज खुलासा कर सकती है।
घर के आंगन में पति-पत्नी की रक्तरंजित मिली लाश
पैसे की लेन-देन को लेकर हत्या की आशंका, दो संदेही को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
