खरसिया। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष सभी खरसिया के ग्राम चपले में श्री श्री 1008 महाकाली पूजन एवं विशाल मेले का आयोजन किया गया। संपूर्ण छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध इस श्री महाकाली पूजा में भक्तों की गहन आस्था और श्रद्धा है। आज रायगढ़ सांसद श्री राधेश्याम राठिया एवं नगर पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने महाकाली मंदिर पहुंचकर मां के दर्शन पूजन करते हुए क्षेत्रवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की और मेला परिसर में स्थित झूले का आनंद लिया। बताते चलें कि 21 से 23 अक्टूबर तक चलने वाले इस भव्य मेले में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ सांस्कृतिक और मनोरंजन के विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मेला परिसर में जसगीत, नाटक, डांस, सिनेमा, सर्कस, झूले, और रोमांचक ‘मौत का कुआं’ जैसी आकर्षक प्रस्तुतियाँ लोगों का मन मोह रही हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी उत्साह और उल्लास से भरे दिखाई दे रहे हैं। 24 अक्टूबर को शांतिपूजा के उपरांत माँ महाकाली की मूर्ति का विसर्जन मांड नदी में बड़े श्रद्धा भाव से किया जाएगा। विसर्जन यात्रा में रॉबर्टसन, चपले, बड़े डूमरपाली सहित आस-पास के गांवों के लोग शामिल होंगे। इस दौरान प्रसाद वितरण और भक्ति संगीत के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी।
संस्कृति और एकता का अद्भुत संगम रॉबर्टसन, चपले और बड़े डूमरपाली ग्रामों का यह महाकाली पूजा और मेला केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि ग्राम्य एकता और सांस्कृतिक समरसता का प्रतीक बन चुका है। इस आयोजन ने ग्रामीणों के बीच एकजुटता और सामाजिक सौहार्द की मिसाल कायम की है।
सांसद राधेश्याम राठिया पालिका अध्यक्ष कमल गर्ग ने महाकाली की पूजा कर लिया आशीर्वाद
खरसिया के चपले में श्री श्री 1008 श्री महाकाली पूजा एवं विशाल मेला का आयोजन 21 से 23 तक
