बिलासपुर। भारतीय रेलवे द्वारा ‘स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत’ अभियान के अंतर्गत दिनांक 1 से 15 अक्टूबर 2025 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ का आयोजन किया जा रहा है। इस पखवाड़े के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल में प्रत्येक दिवस निर्धारित थीम के अनुसार स्वच्छता संबंधी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को ‘स्वच्छ नीर’ थीम पर विशेष अभियान चलाया गया। इस अवसर पर मंडल के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों, यूनिटों, कॉलोनियों एवं रेलवे अस्पतालों में पेयजल व्यवस्था का व्यापक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान स्टेशनों पर पेयजल आपूर्ति के स्रोतों, टंकियों, पाइपलाइनों तथा वाटर वेंडिंग मशीनों की कार्यप्रणाली की गहन जांच की गई। यात्रियों को उपलब्ध कराए जा रहे पानी की शुद्धता की पुष्टि हेतु आवश्यक जल परीक्षण भी किया गया। इसके साथ ही, पेयजल के स्थानों एवं आसपास के क्षेत्रों की विशेष साफ-सफाई की गई ताकि यात्रियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। कोचों में पानी भरने के स्थानों पर हाइड्रेंट पाइपों की स्थिति की जांच की गई तथा संबंधित कर्मचारियों को इनकी उचित देखरेख एवं रखरखाव के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। नामित अधिकारियों द्वारा ट्रेनों में सफाई की स्थिति का भी निरीक्षण किया गया और पीने के पानी की जांच में उपयोग किए जाने वाले टेस्टिंग किट एवं रसायनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। इस अवसर पर यात्रियों से अपील की गई कि वे पेयजल का सदुपयोग करें, जल स्रोतों एवं पेयजल स्थलों के आसपास गंदगी न फैलाएँ तथा इन स्थानों को स्वच्छ बनाए रखने में रेल प्रशासन को सहयोग प्रदान करें।
‘स्वच्छ नीर’ थीम पर चला विशेष स्वच्छता अभियान
