रायगढ़। 25वीं राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। पहले दिन सॉफ्टबॉल (बालक वर्ग, अंडर-19) के लीग मैच में बस्तर बनाम रायपुर के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें रायपुर की टीम विजेता रही। वहीं दुर्ग और सरगुजा के बीच हुए मैच में दुर्ग की टीम ने जीत दर्ज की।
बिलासपुर और बस्तर के बीच खेला गया मैच ड्रॉ रहा। इसके अलावा रायपुर और सरगुजा के बीच हुए मैच में रायपुर की टीम विजेता रही। दुर्ग और बस्तर के बीच हुए मैच में दुर्ग ने जीत हासिल की, जबकि बिलासपुर और सरगुजा के मुकाबले में बिलासपुर की टीम विजयी रही।
सरगुजा और बस्तर के बीच हुए मैच में बस्तर ने जीत दर्ज की। इसके पश्चात बिलासपुर और रायपुर के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें रायपुर की टीम विजेता रही। सॉफ्टबॉल (बालिका वर्ग, अंडर-14) के लीग मैच में बिलासपुर और सरगुजा की टीमें आमने-सामने हुईं, जिसमें बिलासपुर की टीम विजेता रही।
क्रिकेट मैच में रायपुर की जीत
क्रिकेट (बालिका वर्ग, अंडर-19) के लीग मैचों में रायपुर बनाम दुर्ग के बीच खेले गए मुकाबले में रायपुर ने 117 रनों से जीत दर्ज की। सरगुजा बनाम बस्तर के मैच में सरगुजा ने 82 रनों से बाज़ी मारी, जबकि रायपुर और बिलासपुर के बीच हुए मैच में रायपुर की टीम ने 29 रनों से जीत हासिल की।
खो-खो में बिलासपुर ने मारी बाजी
खो-खो (बालक वर्ग, अंडर-17) के लीग मैच में सरगुजा और बिलासपुर के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें बिलासपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। वॉलीबॉल (बालक वर्ग, अंडर-14) के लीग मुकाबलों में बिलासपुर ने सरगुजा को 2-1 से हराया, जबकि बस्तर ने दुर्ग को 2-0 से पराजित किया। वॉलीबॉल (बालिका वर्ग, अंडर-14) के मैचों में भी बिलासपुर ने रायपुर को 2-0 से हराकर विजेता बनी, वहीं दुर्ग ने सरगुजा को 2-0 से मात दी।
5 संभागों के 640 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग
खेल प्रभारी जीवन नायक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश के पांच संभाग रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा से चयनित कुल 640 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग – 14 वर्ष), सॉफ्टबॉल (बालक एवं बालिका वर्ग -14 से 19 वर्ष), खो-खो (बालक एवं बालिका वर्ग – 17 वर्ष) और क्रिकेट (केवल बालिका वर्ग – अंडर-19) शामिल है। यह राज्य स्तरीय क्रीड़ा आयोजन 8 अक्टूबर तक चलेगा।
सॉफ्टबॉल लीग मैच में रायपुर की टीम रही विजेता
दुर्ग ने सरगुजा को हराया, रायगढ़ में 5 संभागों के 640 खिलाड़ी आजमा रहे हैं अपना भाग्य
