रायपुर। पुलिस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता ननकीराम कंवर को गहोई भवन में हाउस अरेस्ट किया गया है। वह अपने ही सरकार के खिलाफ ष्टरू हाउस के बाहर धरने पर बैठने वाले थे। इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने उन्हें एम्स के पास रोक लिया, लेकिन वे गेट कूदकर निकलने की कोशिश करते रहे। इस दौरान ननकीराम कंवर ने कहा कि अगर यही रवैया रहा तो अगली बार भाजपा सरकार नहीं बनाएगी। जनता कह रही है कि अगली बार भाजपा को 15 से ज़्यादा सीटें नहीं मिलेंगी। निजी फायदे के लिए बाल्को कंपनी से मिलीभगत करके मुआवजे के नाम पर ष्ठरूस्न में करोड़ों का बंदरबांट कर लिया गया। इस पर पूर्व ष्टरू भूपेश बघेल ने कहा कि प्रशासनिक दलाली के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने पर आदिवासी भाजपा नेताओं के साथ भाजपा सरकार का यह कृत्य निंदनीय है। वहीं कांग्रेस पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि बृजमोहन और विजय बघेल के बाद ननकीराम भाजपा के तीसरे मर्द नेता हैं। कांग्रेस ननकीराम कंवर के धरने का समर्थन करती है। दरअसल, पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने भ्रष्टाचार को लेकर कोरबा कलेक्टर अजित वसंत हटाने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी थी कि यदि 4 अक्टूबर तक कार्रवाई नहीं हुई तो वे रायपुर में धरने पर बैठेंगे। इसके लिए वो शुक्रवार देर शाम रायपुर पहुंचे थे। उन्होंने धरने को लेकर रायपुर जिला प्रशासन को पत्र भी दिया था। शनिवार सुबह के 10.30 बजे से वो धरने पर बैठने वाले थे। जब वो होटल से धरना स्थल के निकले, इस दौरान पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें रोक लिया। राज्य शासन ने ननकीराम कंवर के शिकायती पत्र पर बिलासपुर संभागायुक्त सुनील जैन से जांच प्रतिवेदन मांगा है। हालांकि, सुनील जैन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, शासन की ओर से उन्हें अभी तक लिखित आदेश नहीं मिला है। आदेश मिलते ही वे जांच कर रिपोर्ट सौंप देंगे। यह भी बताया जा रहा है कि इस मामले में शासन ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।