रायगढ़। एनएच-49 पर दो बाइक में आमने-सामने जोरदार भिड़़त होने से दो लोगों की मौत हो गई तो दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे, जिसे बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विगत 29 सितंबर को खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम आमापाली निवासी गोविंद दास महंत पिता हेमलाल महंत (19 वर्ष) को अपने भाई के लिए बाइक खरीदना था, जिससे गोविंद दास महंत अपने भाई के साथ रायगढ़ आ रहा था, इस दौरान गोविंद दास ने अपने पड़ोसी रामलाल अगरिया पिता स्व. मंगलसिंह अगरिया (60 वर्ष) को भी बोला कि चलो रायगढ़ से नई बाइक लेकर आते है, इससे तीनों एक ही बाइक में सवार होकर सुबह करीब 10 बजे रायगढ़ के लिए निकले और यहां आकर शो-रूम से एक बाइक खरीदी, इस दौरान कागजी कार्रवाई करते-करते इनको काफी देर हो गई, जिससे शाम करीब 6 बजे गोविंद दास का भाई नई बाइक लेकर अपने घर के लिए निकला और पुरानी बाइक में गोविंद दास और रामलाल अगरिया नई बाइक के पीछे-पीछे से जा रहे थे। इस दौरान रात करीब 8 बजे के आसपास गोविंद दास भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के ग्राम काशीचुआ के पास एनएच-49 पर पहुंचा ही था कि सामने से एक बाइक में दो युवक सवार होकर तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए आए इनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया, इससे दोनों बाइक में सवार चारों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
वहीं उक्त हादसे को देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दिया, जिससे पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चारों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल लेकर आए, जहां प्राथमिक जांच में ही डाक्टरों ने रामलाल अगरिया को मृत घोषित कर दिया, वहीं तीन युवकों को भर्ती कर उपचार शुरू किया, इस दौरान मृतक रामलाल को अज्ञात शव मानकर मरच्यूरी में रखवाया गया, साथ ही इन तीन घायलों को भी अज्ञात मानकर उपचार किया जा रहा था। वहीं जब रामलाल और गोविंद दास देर रात तक घर नहीं पहुंचे तो उसके परिजन इनकी तलाश करने निकले, इस दौरान देर रात जब कांशीचुंआ पेट्रोल पंप के पास पूछताछ किया तो पता चला कि यहां रात में एक दुर्घटना हुई थी, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल थे, जिसे पुलिस रायगढ़ लेकर गए हैं, वहीं इससे परिजनों ने इनकी बाइक से पहचान किया कि दो घायलों में एक रामलाल है और दूसरा गोविंद दास, इससे 30 सितंबर को रायगढ़ के अलग-अलग अस्पतालों में पता किया, लेकिन जब इनकी कोई जानकारी नहीं मिली तो शाम को मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचे जहां पता चला कि रामलाल और गोविंद दास दोनेां की मौत हो गई। ऐसे में अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर बुधवार को चक्रधरनगर पुलिस ने दोनेां मामले में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनेां को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
दो को किया गया रेफर
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि उक्त हादसे में घायल दो युवकों के परिजन मंगलवार को अस्पताल पहुंची थी, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने रायपुर रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि इन दोनों की भी स्थिति बेहद नाजूक बनी हुई है। साथ ही गोविंददास के परिजनों का कहना था कि उक्त हादसा इतना जोरदार था कि दोनो बाइक के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे में बताया जा रहा है कि रात होने के कारण दोनों बाइक चालक तेज गति से जा रहे होंगे, इससे यह हादसा हुआ है।
कांशीचुआ डेंजर पाईट मे फिर हुआ सडक़ हादसा
दो बाइक में जबरदस्त भिडं़त, दो मृत, घायल दो की हालत गंभीर,रायपुर रेफर
