रायगढ़। कोतरारोड़ पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुएआज ग्राम धनागर में भोजराम उरांव नामक युवक को 10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपित अपने घर के आंगन में अवैध शराब बनाकर बिक्री के लिए रखा है। इस पर थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गवाहों की मौजूदगी में छापेमारी की, जहां से आरोपित भोजराम उरांव पिता उदयराम उरांव उम्र 25 वर्ष निवासी मदनपुर धनागर के कब्जे से सफेद रंग की 10 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जेरिकेन में महुआ शराब बरामद किया गया।
आरोपी के खिलाफ थाना कोतरारोड़ में आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59(क) के तहत कार्रवाई की गई है। इस छापेमारी में प्रधान आरक्षक राजकुमार पैंकरा, आरक्षक चंद्रेश पाण्डेय और चुडामणी गुप्ता की अहम भूमिका रही।
धनागर में 10 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ युवक गिरफ्तार
कोतरारोड़ पुलिस की अवैध शराब पर कार्रवाई जारी
