जशपुरनगर। जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम रेंगोला में प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी गोपाल राम को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी युवक मंदिर समिति की व्हाट्स एप ग्रुप में देवी दुर्गा व हिन्दू धर्म के ऊपर अभद्र टिप्पणी की थी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 28 सितंबर को नाम प्रार्थी उत्तम कुमार गुप्ता, जो कि बजरंग दल महादेव डांड का कार्यकर्ता है, अपने अन्य बजरंग दल व मंदिर समिति के सदस्यों के साथ उपस्थित होकर थाना बगीचा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उनके मंदिर समिति के व्हाटसएप ग्रुप में आरोपी गोपाल राम उम्र 50 वर्ष निवासी रेंगोला के द्वारा देवी दुर्गा तथा ब्राह्मण एवं हिंदू धर्म के उपर अशोभनीय तथा अभद्र टिप्पणी करते हुए पोस्ट किया है,जिससे कि हिंदू धर्म की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है तथा समस्त बजरंग दल एवं हिंदू धर्म के जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंचा है जिससे आरोपी के विरुद्ध भयंकर जनाक्रोश है। रिपोर्ट पर मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना बगीचा में तत्काल आरोपी गोपाल राम के विरुद्ध बी एन एस की धारा 196(1) व 299 के तहत अपराध पंजीबद्ध तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। साथ ही मामले के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह को अवगत कराया गया, मामला की संवेदनशीलता को देखते हुए,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने तत्काल वैधानिक कार्यवाही करने थाना प्रभारी बगीचा को निर्देशित किया। जिस पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी गोपाल राम को ग्राम रेंगोला से हिरासत में लेकर लाया गया। पूछताछ करने पर आरोपी गोपाल राम के द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया। पुलिस ने आरोपी गोपाल राम के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन को भी जप्त कर लिया है। आरोपी गोपाल राम के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर भेजा जा रहा है। मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक संतलाल आयाम, सहायक उप निरीक्षक उमेश प्रभाकर, आरक्षक मुकेश पांडे व रमेश गृही की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि बगीचा क्षेत्र में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है, धार्मिक सौहार्द बिगाडऩे का प्रयास करने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा।
देवी दुर्गा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी गिरफ्तार
व्हाट्सऐप ग्रुप पर हिंदू धर्म के खिलाफ टिप्पणी, भेजा गया जेल
