रायगढ़. शनिवार को बरमकेला के सण्डा मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर निकल रहे एक बाइक चालक को सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई, इससे बाइक चालक की मौत हो गई तो वहीं एक्सल चालक घायल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरमकेला थाना क्षेत्र निवासी बरमकेला थाना क्षेत्र के ग्राम सुखापाली निवासी देवलाल चौहान शनिवार को अपनी एक्सल बाइक में पेट्रोल डलाने के लिए सण्डा मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप गया था, जहां से पेट्रोल लेने के बाद वहां से निकल रहा था, तभी सण्डा निवासी देवसिंह चौहान पिता चक्रधर चौहान (28 वर्ष) अपनी मोटरसाइकल से सरिया की तरफ से तेज गति में आ रहा था, इस इस दौरान पेट्रोल पंप के पास पहुंंचा तो बाइक को संभाल नहीं पाया और सामने से आ रहे देवलाल चौहान की बाइक को जोरदार ठोकर मारते हुए बाइक समेत सडक़ में गिर गया। यह हादसा इतना भयावह था कि देवसिंह चौहान की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं देवलाल चौहान गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई ओर इसकी सूचना पुलिस को दिया गया, इससे पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों को बरमकेला अस्पताल लेकर गए, जहां डाक्टरों ने देव सिंह चौहान को मृत घोषित कर दिया और देवलाल को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी है। इस मामलें में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि पेट्रोल पंप के पास कोई यातायात सुरक्षा की व्यवस्था नहीं है। साथ ही पेट्रोल पंप से जैसे ही कोई बाइक चालक निकलता है तो सामने से आ रहे वाहन चालकों को नजर नहीं आता, इससे हमेशा इस तरह के हादसे होते रहते हैं। ऐसे में अब यहां बेरिकट्स लगाने की मांग उठने लगी है। बताया जा रहा है कि बेरिकेट्स अगर लग जाता तो मुख्य मार्ग से आने वाले वाहन चालकों की रफ्तार धीमी होती, इससे हादसे होने की खतरा कम रहता।