रायपुर। राज्य शासन ने लोक निर्माण विभाग में 7 मुख्य अभियंताओं के तबादले और नई पदस्थापना का आदेश जारी किया है। मंत्रालय से जारी आदेश के अनुसार, प्रमुख अभियंता कार्यालय, नवा रायपुर में वास्तुविद, डिजाइन और सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ के मुख्य अभियंता आरके रात्रे को बिलासपुर परिक्षेत्र का मुख्य अभियंता बनाया गया है।
इसी तरह सरगुजा परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता नागेश कुमार जयंत को दुर्ग परिक्षेत्र, एडीबी परियोजनाओं के निदेशक पीएम कश्यप को रायपुर परिक्षेत्र और रायपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता ज्ञानेश्वर कश्यप को राष्ट्रीय राजमार्ग परिक्षेत्र का मुख्य अभियंता नियुक्त किया गया है। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता एमएल उरांव को बस्तर परिक्षेत्र भेजा गया है।
इनका भी हुआ तबादला
इसके साथ ही बस्तर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता जीआर रावटे को प्रमुख अभियंता कार्यालय, नवा रायपुर में वास्तुविद, डिजाइन एवं सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ का दायित्व सौंपा गया है। वहीं दुर्ग परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता भोलाशंकर बघेल को सरगुजा परिक्षेत्र का मुख्य अभियंता बनाया गया है। बिलासपुर परिक्षेत्र के मुख्य अभियंता विजय सिंह कोरम की नई पदस्थापना प्रमुख अभियंता कार्यालय, नवा रायपुर में मुख्य अभियंता (प्रशासन) के रूप में की गई है। लोक निर्माण विभाग द्वारा की गई इस व्यापक तबादला सूची से परिक्षेत्रवार कार्यों के निष्पादन और परियोजनाओं के संचालन में गति आने की संभावना जताई जा रही है। नए आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।
पीडब्ल्यूडी में 7 मुख्य अभियंताओं का तबादला
पीएम कश्यप को रायपुर की कमान, ज्ञानेश्वर संभालेंगे राष्ट्रीय राजमार्ग
